Ghazipur: ड्यूटी जाते समय सड़क हादसे में जवान की मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जम्मू के सतवारी में रविवार की सुबह ड्यूटी में जाते समय सड़क हादसे में सुहवल थाना क्षेत्र के डुहियां गांव निवासी सेना के जवान हवलदार 44 वर्षीय धर्मानंद तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गये।
जहां मौके पर मौजूद सेना के जवान उन्हें इलाज के लिए सैन्य चिकित्सालय ले गये, पर चिकित्सकों ने उन्हें देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। इसके तुरन्त बाद शव को सैन्य पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी सैन्य अधिकारियों ने जवान के परिजनों को दी। जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी होने के बाद गांव में मातम छा गया है। परिजनों के मुताबिक मृत जवान का पार्थिव शरीर हवाई मार्ग से आज देर शाम जम्मू से वाराणसी के बाबतपुर अन्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर आयेगा। तत्पश्चात् वहां से सेना के अन्य जवान वाहन से सड़क मार्ग से सोमवार की देर शाम पैतृक गांव डुहियां पहुंचने की उम्मीद है। परिजनों के मुताबिक जवान का अंतिम संस्कार मंगलवार नौ मार्च को होगा। इधर गांव व उसके परिजन पार्थिव शरीर आने के इंतजार में टकटकी लगाए बैठे हैं। सभी परिजन बदहवाश अवस्था में हैं। परिजनों के मुताबिक जवान धर्मानंद तिवारी रोज की तरह रविवार की सुबह करीब आठ बजे बाइक से ड्यूटी जा रहे थे कि इसी दौरान अचानक पीछे से आ रहे एक वाहन के धक्के के कारण वह बाइक से नियंत्रण खो बैठे। देखते-ही-देखते जवान पीछे से आ रहे, वाहन की चपेट में आ गये। परिजनों के मुताबिक उनकी पत्नी मंजू देवी व उनका छोटा पुत्र ओंमकार तिवारी तैनाती वाले जगह पर ही थे। जबकि उनकी बड़ी पुत्री शिवानी लखनऊ में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। घटना की जानकारी होने पर मृत जवान के पिता रामाकांत तिवारी व मां श्याम बेला देवी का रो-रोकर बुरा हाल था।