दो से पांच अप्रैल तक वाराणसी नहीं आएगी कृषक एक्सप्रेस, भटनी में ही होंगी टर्मिनेट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. पूर्वोत्तर रेलवे स्थित मऊ रेलवे स्टेशन पर प्रस्तावित यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते दो से पांच अप्रैल तक इधर से गुजरने वाली गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इनमें शामिल वाराणसी सिटी- लखनऊ कृषक एक्सप्रेस दो से पांच अप्रैल तक भटनी में ही टर्मिनेट कर दी जाएगी। यह ट्रेन भटनी से वाराणसी सिटी के बीच प्रभावित तिथियों में निरस्त रहेगी। इसके अलावा 2 से 4 अप्रैल तक चलने वाली 04006 आनन्द विहार टर्मिनल- सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस औंडि़हार-बलिया-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी। 04005 नंबर की लिच्छवी एक्सप्रेस पांच अप्रैल को वाराणसी मंडल में एक घंटे नियंत्रित रहेगी।
बिना मास्क लौटे बैरंग
कोराना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर रेलवे सर्तक हो गया है। इसका असर रविवार को प्वाराणसी जंक्शन पर देखने को मिला। स्टेशन के प्रवेश द्वार पर तैनात रेलवे सुरक्षा कर्मचारियों ने बिना मास्क वाले यात्रियों को बाहर लौटा दिया। टीटीई भी सर्तक नजर आए। खास कर मुंबई से आने वाली गाड़ियों के समय सख्ती से जांच की गई।
एक महिला के पास मास्क नहीं था, उसने साड़ी का पल्लू और एक पुरुष ने गमछे को मास्क के रूप में लपेटकर प्रवेश किया। इन्हें रेलवे कर्मचारियों ने लौटा दिया। बाहर से मास्क खरीदकर आने के बाद उन्हें प्रवेश दिया गया। रेलवे परिसर में चौकसी बढ़ा दी गई है। नियमों का उलंघन करने वालो से जुर्माना भी वसूला गया।