Ghazipur: ऑटो पलटने से चालक की मौत, कई जख्मी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नगसर थाना क्षेत्र के गोहन्दा दसवंतपुर मोड़ पर शनिवार को अचानक ऑटो रिक्शा पलटने से चालक की जहां मौत हो गयी, वहीं उसमें सवार पांच लोग बाल-बाल बच गये।
मिर्जापुर जिला के अदलहाट थाना के भुलई खास निवासी 25 वर्षीय अकबर अली पुत्र मंजूर शाह अपनी मौसी और उनके परिवार को लेकर ग़ाज़ीपुर जिला के नगसर हाल्ट थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में ऑटो रिक्शा से पहुचाने आ रहा था। इसी बीच अचानक गोहन्दा दशवंतपुर मोड़ पर गुटखा खाने के चक्कर मे स्टेयरिंग छूट गया और ऑटो अनियंत्रित होकर अचानक पलट कर गड्ढे में जा गिरा। इससे ऑटो चालक के पेट में स्टेयरिंग फंस गया। इससे उसका पेट फट गया। उसमें सवार लोग मामूली रूप से चोटिल हो गये। चालक अकबर की हालत नाजुक देखकर ग्रामीणों की सहायता से उसे दिलदारनगर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया। इसकी सूचना पुलिस को और मृतक के परिजनों को फोन से दी गयी। जानकारी मिलते ही मय फोर्स नगसर थाना के दरोगा हंसराज मिश्रा मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। दारोगा हंसराज मिश्रा ने बताया कि मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। मृतक के परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा था, जहां उनकी ओर से तहरीर दिये जाने कार्रवाई की जायेगी।