Today Breaking News

Ghazipur: आयुष्मान गोल्डन कार्ड की धीमी प्रगति पर सीएमओ से डीएम ने जताई नाराजगी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सोमवार को रायफल क्लब में बैठक कर जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनने की धीमी गति पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जीसी मौर्या से नाराजगी जाहिर की। इसमें तेजी लाने के लिए आशा व एएनएम से गोल्डन कार्ड बनवाने को कहा। निर्देश दिया कि जो इस कार्य में रुचि नहीं ले उसका वेतन रोक दिया जाए। वहीं जिलापूर्ति विभाग द्वारा कोटेदार विहीन गांवों में दुकानों का आवंटन न होने पर खफा हुए। कहा कि खाली पड़ी दुकानों का प्रतिस्थापन शीघ्र किया जाए।

डीएम ने सर्वाेच्च प्राथमिकता वाले 37 बिदुओं के विकास कार्याें की प्रगति जानी। इस दौरान चिकित्सा, समाज कल्याण, दिव्यांग, प्रोबेशन, कृषि, जल निगम, बेसिक शिक्षा, विद्युत, सहकारिता, सिचाई आदि विभागों द्वारा कराई जा रही शासन की योजनाओं के विभिन्न कार्याें की चर्चा की। नहरों में सिल्ट सफाई एवं टेल तक पानी पहुचाएं जाने के संबंध में जानकारी ली। नहरों में प्रत्येक दशा में टेल तक पानी पहुंचाने का निर्देश दिया। इससे किसानों को सिचाई करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान आयुष्मान भारत योजना में बनाए जा रहे गोल्डन कार्ड की जानकारी ली। आयुष्मान भारत योजना में सरकारी अस्पतालों की अपेक्षा प्राईवेट अस्पतालों में अधिक लोगों के उपचार कराए जाने पर चिता जताई। 


कहा कि सरकारी अस्पताल की कार्यशैली में कहीं न कहीं गड़बड़ी है, आखिर क्यों लोग प्राइवेट अस्पतालों की ओर रूख कर रहे हैं। इस पर मुख्य चिकित्साधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा। विद्युत विभाग की समीक्षा में बडे बकाएदारों की सूची में समीक्षा करते हुए सभी विभागों में अब तक जितने विद्युत बिल बकाया है उसे वित्तीय वर्ष 2020-21 तक भुगतान करने का निर्देश दिया। जिन विभागों में बजट नहीं है वो बजट की मांग कर भुगतान कराने का निर्देश दिया। अधिकारियों को आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का ससमय निस्तारण करने का निर्देश दिया। संबंधित विभागों में आईजीआरएस पटल पर एक लिपिक संवर्ग के कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाए। जिला पंचायत विभाग, बाल विकास पुष्टाहार, दुग्ध विकास, कायाकल्प योजना, अमृत योजना एवं अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की भी समीक्षा की। 


सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक दशा में किसानों, आम जनमानस को उपलब्ध कराया जाए। प्रचार-प्रसार कराते हुए योजनाओं की जानकारी दी जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जीसी मौर्या, समाज कल्याण अधिकारी रामविलास यादव, दिव्यांग कल्याण अधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा, जिला विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, जल निगम, अधिशासी अधिकारी, नगर पलिका व पंचायत, बीएसए श्रवण गुप्ता व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी शामिल रहे।

 
 '