Ghazipur: आपत्तियों का हुआ निस्तारण, सभी सीटें यथावत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर जिलाधिकारी के पारदर्शी निर्णय पर बुधवार को अंतिम मुहर लग गई। आरक्षण सूची के विरुद्ध पड़ीं 664 में से एक भी आपत्तियां काम न आईं। प्रधान पद की मरदह ब्लाक के सरवनडीह के विचाराधीन मामले को छोड़कर सारी सीटें यथावत हैं। खुद जिलाधिकारी ने न सिर्फ विकास भवन के सभागार में पूरे दिन बैठकर आपत्तियों को निबटाया बल्कि उन्होंने हर एक को पूरी तरह से संतुष्ट कर भेजा।
पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण सूची जारी की गई थी। अध्यक्षता कर रहे जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद ने सीडीओ व डीपीआरओ संग गठित कमेटी में रुचि लेते हुए जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत प्रधान व ब्लाक प्रमुख के लिए डाली गई शिकायतों का निस्तारण किया। निर्धारित तिथि तक डीपीआरओ कार्यालय में ब्लाक प्रमुख के लिए दो, जिला पंचायत के लिए 57, क्षेत्र पंचायत के लिए 63 व ग्राम प्रधान पद के लिए 542 आपत्तियां दर्ज कराई गईं थीं। इन सभी का निस्तारण जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति ने किया। विचाराधीन ग्राम प्रधान पद के लिए सरवनडीह की सीट अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित है। यहां एक ही परिवार रहता है।
सभी सीटों पर पड़ी हर एक आपत्तियों का पूरी बारीकी से निस्तारण किया गया। इनमें से मरदह ब्लाक के सरवनडीह ग्राम सभा की आपत्ति की जांच चल रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा। बाकी के अन्य सभी सीटों के आरक्षण पूर्ववत हैं।- मंगला प्रसाद सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी।