Today Breaking News

Ghazipur: दया की भीख मांगते रहे विजय और सोम यादव, पीटते रहे निर्दयी - एसपी ने लिया घटना स्थल का जायजा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कालिका ढाबे पर खाना परोसने के दौरान उपजे विवाद में ढाबे के मनबढ़ कर्मचारियों ने निर्दयता की हदें पार कर दीं। ग्राम पंचायत अधिकारी विजय और उनके साथी सोम यादव अपने साथियों के भाग निकलने पर ढाबा कर्मियों से दया की भीख मांगते रहे, लेकिन उन लोगों पर खून सवार था। करीब दर्जन भर कर्मचारियों को जो मिल रहा था वही लेकर दोनों पर टूट पड़े थे। मौके पर पड़े बोतलों के टुकड़े, ईट व रॉड सारी कहानी बयां कर रहे थे।

मारपीट के बाद पहले तो लाठी-डंडा और पौना का प्रयोग हुआ। तब तक विजय पर सभी साथी मोर्चा संभाले हुए थे हालांकि बाद में वहां के कर्मी सब्जी काटने वाले चाकू और बोतल लेकर दौड़े तब अन्य तीनों साथी उनके रुख को भांपते हुए वहां से जान बचाकर भाग निकले। विजय के सिर व शरीर के कई हिस्सों में बोतल आदि से चोट पहुंची थी। विजय व सोम पूरी तरह से लहूलुहान हाल में अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े। फर्श पर खून बिखरा पड़ा था। सूचना पर स्वजन पहुंचे और दोनों को लेकर ट्रामा सेंटर वाराणसी गए। जहां विजय की मौत हो गई। ढाबे के गेट पर पुलिस ने ताला लगा दिया।

Ghazipur: ढाबे पर बर्थडे सेलिब्रेट करने गए जौनपुर में तैनात ग्राम विकास अधिकारी विजय की हत्या

एसपी ने लिया घटना स्थल का जायजा

पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह कालिका ढाबा पहुंचे और घटना स्थल का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित सीओ सिटी ओजस्वी चावला व कोतवाल विमल कुमार मिश्रा को आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया। बताया कि मौके से पेप्सी के बोतल के टुकड़े व रॉड मिले हैं।


जन्मदिन ही बन गया मरण दिन

गोराबाजार स्थित विजय प्रताप यादव के घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है। किसी को क्या पता था कि जिस जन्मदिन के लिए वह घर आए थे वही उनकी मौत का कारण बन जाएगा। परिवार के लोग जल्द से जल्द उनकी शादी का सपना देख रहे थे, लेकिन नियति को तो कुछ और ही मंजूर था। विजय के बड़े भाई श्याम प्रताप यादव घर पर ही रहते हैं। अपने भाई की मौत से वह बेसुध पड़े रहे.

'