Today Breaking News

बलिया में बिजली विभाग टीम की पिटाई से आटा चक्की संचालक की मौत, 20 हजार रुपये मांगने का आरोप

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. मनियर थाना क्षेत्र के रिगवन गांव में चोरी की बिजली में पकड़े गए राम प्रवेश प्रसाद (35) पुत्र मुद्रिका गोंड की पिटाई से मौत हो गई। इस पर परिवार वालों ने थाने में जमकर हंगामा किया। पीड़ित परिवार ने बिजली विभाग के जेई कैलाश राव, रंजित वर्मा समेमत तीन-चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।

परिजनों ने आरोप लगाया है कि वह गांव में आटा चक्की चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। बिजली विभाग की टीम दरवाजे पर पहुंच कर कनेक्शन का कागज मांगे। कागजात दिखाने पर 20 हजार रुपये की मांग करने लगे। साथ ही फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए मारने पिटने लगे। इससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके जमीन पर गिरते ही जेई व साथ में आए अन्य भाग खड़े हुए। परिवार वाले उसे स्वस्थ्य केंद्र पर ले गए।


चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस पर परिवार के सदस्य व ग्रामीण शव को लेकर थाने पहुंच गए। एसडीएम दुष्यंत मौर्य भी पहुंच कर घटना की जानकारी ली। मृतक के पिता मुद्रिका गाेंड ने थाने में तहरीर दे दी है। वहीं उसकी पत्नी इंद्रावती को राे रोकर बुरा हाल हो गया है।

'