Ghazipur: फरेंदा जंक्शन पर मिला व्यापारी पुत्र का शव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार निवासी एवं किराना के थोक व्यापारी के छोटे पुत्र का शव महाराजगंज के फरेंदा रेलवे स्टेशन पर मिला। सोमवार को सूचना मिलते ही परिजन शव लेने रवाना हो गए। युवक दो दिन पूर्व बिना बताए घर से कहीं चला गया था।
पिता ने उसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई थी। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजन बिलखने लगे। व्यापारी जयप्रकाश मद्धेशिया का छोटा पुत्र मनीष गुप्ता सोनू (31) 26 फरवरी की शाम किसी बात से नाराज होकर किसी से कुछ बिना बताए कहीं चला गया था। कुछ लोगों ने बताया कि वह शाम की इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से कहीं जा रहा था। तब से परिजन और मित्र युवक की तलाश में लगे थे। काफी प्रयास के बाद भी जब पता नहीं चला तो पिता जयप्रकाश मद्धेशिया ने शनिवार को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। साथ ही सोशल मीडिया एवं फेसबुक के माध्यम से उसकी तलाश में लोग जुटे थे। सोमवार की सुबह परिजनों को युवक की मौत होने की सूचना मिली। परिजनों ने बताया कि युवक का शव दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस ट्रेन में मिला था। रेलवे पुलिस ने फरेंदा स्टेशन पर उतारकर उसे मोर्चरी में रखवा दिया था।