Ghazipur: 125 किमी की रफ्तार से नंदगंज-गाजीपुर रूट पर दौड़ी सीआरएस स्पेशल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नंदगंज से गाजीपुर सिटी स्टेशन पर दोहरीकरण और इलेक्ट्रिफिकेशन का बुधवार को रेल मुख्य संरक्षा आयुक्त लतीफ खान ने जायजा लिया। नई रेल लाइन पर सीआरएस ने इंजन से नंदगंज से गाजीपुर लाइन पर स्पीड ट्रायल लिया। 18 किमी के ट्रैक पर 125 किमी की रफ्तार से रेल को दौड़ा कर देखा गया, और ट्रायल सफल रहा। इस ट्रैक की बिजली लाइनों को भी चार्ज कर दिया गया है, ताकि आने वाले समय में इस ट्रैक पर विद्युतीकृत इंजनों से मालगाड़ी दौड़ सके। इसके साथ सीआरएस ने रेलवे के अन्य इंतजामों की भी जांच करते हुए दिशा निर्देश दिए।
गाजीपुर में यात्री सुविधाओं के विस्तार के क्रम में औड़िहार-गाजीपुर सिटी (40 किमी) रेल खण्ड का सुपर क्रिटीकल विद्युतीकरण के साथ दोहरीकरण प्रोजेक्ट पूरा हो चुका है। वाराणसी मंडल के नन्दगंज-गाजीपुर सिटी (18 किमी) की विद्युतकृत लाइन के साथ दोहरीकरण का सीआरएस ने स्पीड ट्रालय किया। नंदगंज से चली ट्रेन ने 125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार भरी, हालांकि बीच में स्पीड घटती भी रही लेकिन महज 14 मिनट में 18 किमी दूरी को तय किया गया। ट्रेन शाम 19.2 बजे नंदगंज से चली और 19.16 बजे गाजीपुर सिटी स्टेशन पर पहुंची। सीआरएस ने सबसे पहले स्टेशन पर ट्रेन की पोजीशन जांची और इंजन के साथ पूरे 14 डिब्बे लगाकर संचालन को निर्देशित किया। इससे पहले बुधवार दोपहर सीआरएस स्पेशल के रुप में ट्रेन पहले गाजीपुर सिटी स्टेशन पहुंची। सीआरएस ने यात्री सुविधाओं, संरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण निरीक्षण किया और कार्यों की जानकारी ली। जगह-जगह चलते हुए काम को लेकर भी सवाल किए। इसके बाद ट्रेन से विंडो ट्रेलिंग करते हुए नंदगंज की ओर सीआरएस स्पेशल रवाना हुई। रेलवे अधिकारियों के साथ कई जगह उतरकर रेलवे क्रासिंग और अंडरपास का निरीक्षण किया। घंटो चली कवायद के बाद सीआरएस लतीफ खान स्थानीय इंतजामों पर खुश दिखे और ट्रायल को भी सफल बताया।
ये अधिकारी निरीक्षण में रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) आर.के. यादव, मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी विजय कुमार पंजियार, मुख्य विद्युत इंजीनियर संतोष बैरवा, मुख्य इंजीनियर निर्माण पन्नालाल, मुख्य सिग्नल एवं दूर संचार इंजीनियर निर्माण नीलाभ महेश, मुख्य विद्युत डिजाइन इंजीनियर आर.के. गुप्ता, उप मुख्य इंजीनियर निर्माण अरुण कुमार, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर निर्माण एसपी यादव, उप मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार निर्माण आशुतोष पांडेय सहित उप मुख्य संरक्षा अधिकारी बी.के.शर्मा उपस्थित थे। जनसंर्पक अधिकारी, वाराणसी अशोक कुमार ने निरीक्षण के संबंध में मीडिया को ब्रीफ किया।
सीआरएस ने बारीकी निरीक्षण में रेलकर्मियों के छूट पसीने
वाराणसी-छपरा रेल खण्ड के दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत नंदगंज -गाजीपुर सिटी के मध्य नवनिर्मित दूसरी विद्युतीकृत लाइन का रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वी परिक्षेत्र, लखनऊ मोहम्मद लतीफ खान द्वारा संरक्षा परीक्षण किया गया। सीआरएस के निरीक्षण के दौरान कर्मचारी हर मानक को पूरा करने में जुटे थे तो वरिष्ठ अधिकारी डैमेज कंट्रेाल कर रहे थे। सीआरएस के कई सवालों ने अधिकारियों और कर्मचारियों के पसीने छुडा दिए।
रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान ने सबसे पहले गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और दोहरीकरण सह विद्युतीकृत रेल खण्ड के मानक के अनुरूप यार्ड प्लान, इंटरलॉकिंग स्टैण्डर्ड, ब्लाक यंत्र, स्टेशन वर्किंग रूल, केंद्रीकृत स्टेशन पैनल, पैदल उपरिगामी पुल, प्लेटफार्म क्लियरेंस, पॉइंट क्रासिंग, सिग्नल स्थापन, बर्थिंग ट्रैक बैलास्ट, ओवर हेड ट्रैक्शन की ऊंचाई, सिग्नल ओवर लैप, फाउलिंग मार्क, सैंड हम्प, पैनल इंटरलॉकिंग, फीडर पावर सप्लाई वितरण प्रणाली तथा नियंत्रण फीडर आइसोलेशन आदि की संरक्षा परखी।
दोपहर बाद जांच को उतरे गाजीपुर सिटी स्टेशन पर रेल संरक्षा आयुक्त ने दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण के मुताबिक विकसित विभिन्न कार्यों के निरीक्षण में सभी कार्य मानक के अनुरूप पाया गया। तद्परांत रेल संरक्षा आयुक्त मोटर ट्राली से गाजीपुर सिटी-नंदगंज ब्लाक सेक्शन के निरीक्षण के लिए रवाना हुए। रेल संरक्षा आयुक्त ने गाजीपुर सिटी-आंकुसपुर रेल खण्ड, आंकुसपुर-सहेड़ी हाल्ट-नंदगंज के मध्य अंडर पास सब वे के मानकों, दोहरीकरण के अनुरूप क्रॉसओवर लाइन विद्युत कर्षण लाइन फिटिंग्स, ओवर हेड ट्रैक्शन लाइन की नई लाइन से मानक ऊंचाई, 5 समपार फाटकों, कर्वेचर, पुल-पुलियों तथा ब्लाक सेक्शन में दोहरीकृत सह विद्युतीकृत स्टैंडर्ड मानकों के अनुसार नई लाइन फिटिंग्स, संस्थापित नए सिग्नलों टर्न आउट्स, बैलास्टिंग एवं पैकिंग, कर्वेचर पर क्लियरेंस तथा दोहरीकरण के अनुरूप समपार फाटकों बूम लॉक व हाइट गेजों का संस्थापन सुनिश्चित किया। नंदगंज स्टेशन पर रेल संरक्षा आयुक्त ने दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण के मुताबिक विकसित विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया साथ ही स्टेशन वर्किंग रूल और सभी कार्य मानक के अनुरूप करने का निर्देश दिया।