Ghazipur: लारवाही पर पोस्टमास्टर और डाकिया को कोर्ट ने किया तलब
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. अपर सत्र न्यायाधीश त्वरित न्यायालय द्वितीय संजय कुमार सिंह की अदालत ने बुधवार को मलिकपुरा के पोस्टमास्टर पुरूषोत्तम शर्मा व डाकिया राम अवतार सिंह को तलब करते हुए उनकी लापरवाही पर नाराजगी जताई। इस पर दोनों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने की कोर्ट के समक्ष अपनी दलील पेश की। इस पर इन्हें चेतावनी देते हुए कोर्ट ने जारी नोटिस को सशर्त वापस ले लिया।
मलिकपुरा पोस्ट आफिस क्षेत्र के मधुबन गांव में एक मामले में कोर्ट द्वारा रजिस्टर्ड नोटिस कई बार भेजा गया, लेकिन संबंधित द्वारा बार-बार यह बताया जाता रहा कि उन्हें नोटिस प्राप्त नहीं हुई है। इस पर कोर्ट द्वारा बीते चार फरवरी को मलिकपुरा के पोस्टमास्टर पुरुषोत्तम शर्मा और डाकिया रामअवतार सिंह से स्पष्टीकरण मांगा गया। बताया गया कि दरवाजे-दरवाजे जाकर रिपोर्ट देना ही संभव होता है और लगाए गए रिपोर्ट को सही बताया। हस्ताक्षर व तिथि अंकित नहीं होने के सवाल पर बताया गया कि कार्य की अधिकता के कारण यह संभव नहीं हो पाता है। इस पर कोर्ट ने बुधवार को दोनों को तलब किया। साफ कहा कि कार्य की अधिकता के आधार पर अविधिक कार्य करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। इस पर दोनों ने अपनी गलती स्वीकार की और माफी मांगते हुए भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने की बात कही।