Today Breaking News

Ghazipur: जोड़ों ने थामा एक-दूजे का हाथ, निभाएंगे साथ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनार्न्तगत लंका मैदान में मंगलवार को सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विवाह कार्यक्रम में जनपद के सभी विकास खंडों ,नगर पालिका क्षेत्रों से आए 360 जोड़े सात फेरे लेकर एक-दूजे के हुए। 

इसमें दो मुस्लिम जोड़े भी शामिल थे। सभी ने रीति रिवाज से एक दूसरे का दामन थामा और जीवन भर साथ निभाने का वचन लिया। नव दंपत्तियों के परिजनों ने आशीर्वाद दिया और सामूहिक समारोह में भागीदारी की। डीएम, एसपी, विधायक, एमएलसी सहित अन्य ने वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की।


मंगलवार को लंका मैदान में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी एमपी सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विकास खंड भांवरकोल क्षेत्र से 12, विकास खंड सैदपुर से 6, विकास खंड सादात से 2, विकास खण्ड भदौरा से 8, विकास खंड मरदह से 48, विकास खण्ड जखनियां से 18, विकास खंउ देवकली से 27, विकास खण्ड मुहम्मदाबाद से 8, विकास खंड जमानिया 19, नगर पालिका जमानिया से 1, विकास खंड कासिमाबाद से 43, विकास खण्ड रेवतीपुर से 13, विकास खंउ बिरनो से 97, विकास खंड सदर से 29, नगर पालिका गाजीपुर से 1, मनिहारी से 14, करंडा से 11 तथा विकास खण्ड बाराचवर से 3 को मिलाकर कुल 358 हिंदू और 2 मुस्लिम जोड़े शामिल हुए। रीति-रिवाज से विधिवत मंत्रोच्चारण के बीच जोड़े सात फेरे लेकर एक-दूजे के हुए। 


जिलाधिकारी एमपी सिंह ने नव विवाहित वर-वधुओं को शुभकामना देते तथा कहा कि आज जो जोड़े वैवाहिक जीवन में बंधकर सात फेरे लेकर एक-दूजे के लिए शपथ लिए है, वे हमेशा एक-दूसरे का सम्मान करे। कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनार्न्तगत गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले जरूरतमंद, निराश्रित, निर्धन परिवारों की विवाह योग्य कन्या/ महिलाओं को शासन द्वारा 51 हजार रूपये की धनराशि स्वीकृत हैं, जिसमें कन्या को अनुदान के रूप में 35 हजार रूपया खाते के माध्यम से मौके पर ई-पेमेंट के माध्यम से भेजा गया। 


इसके साथ 10 हजार रूपये का सामान दिया जाता है। 6 हजार रूपया साज-सज्जा, खानपान आदि पर खर्च होता है। जिलाधिकारी एमपी सिंह, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, विधायक सदर डा. संगीता बलवंत, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, एसपी डा. ओम प्रकाश सिंह, सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता, एसडीएम सदर अनिरूद्ध प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए उनके जीवन की कामना की। उपहार देकर वर-वधू को विदा किया गया। इस अवसर पर जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा, समाज कल्याण अधिकारी रामविलास यादव, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त उद्योग अजय गुप्ता, सूचना एवं विज्ञान अधिकारी अखिलेश जायसवाल, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र के सुभाष प्रसाद ने किया।

'