Today Breaking News

उत्तर प्रदेश में मार्च में बढ़ते जा रहे हैं कोरोना संक्रमित, बीते 24 घंटे में 442 नए केस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार को कोरोना से संक्रमित सर्वाधिक 442 नए रोगी मिले। मार्च में ज्यादा रोगियों के मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। एक मार्च को 87 रोगी मिले तो लगा कि संक्रमण की चाल थमेंगी लेकिन हर दिन तेजी से बढ़ रही मरीजों की संख्या के चलते इसमें पांच गुना तक बढ़ोतरी हो गई है। 16 जनवरी के बाद मरीजों की यह सबसे बड़ी संख्या है। तब 533 रोगी मिले थे। बीते 24 घंटे में अकेले लखनऊ में 115 मरीज मिले और अब यहां कुल 550 रोगी हैं। राजधानी समेत 21 जिलों में संक्रमण बढ़ा है। अब एक्टिव केस बढ़कर 2,774 हो गए हैं। 

मार्च में संक्रमण की रफ्तार जिस तेजी से बढ़ रही है, अगर दोबारा सख्ती न की गई तो स्थिति दोबारा खराब हो सकती है। मार्च में 20 दिनों में 17 जिलों में रोगी तेजी से बढ़े हैं और चार जिलों में दोबारा संक्रमण वापस लौटा है। एक मार्च से लेकर 20 मार्च तक अगर इन जिलों में रोगियों की संख्या देखें तो लखनऊ में 254 से बढ़कर 550, कानपुर में 49 से 139, वाराणसी में 52 से 167, गाजियाबाद में 41 से 100, नोएडा में 70 से 93, बरेली में 30 से 149, मुरादाबाद में चार से 57, अलीगढ़ में 23 से 95, गोरखपुर में 18 से 36, मुजफ्फरनगर में सात से 49, आगरा में 22 से 33, झांसी में 23 से 48, बाराबंकी में 11 से 44, मथुरा में 11 से 40, रायबरेली में 12 से 54, जालौन में 10 से 27 और बलरामपुर में 22 से बढ़कर 53 मरीज हो गए हैं। उधर महोबा, श्रावस्ती, संभल और सिद्धार्थ नगर कोरोना से मुक्त हो गए थे लेकिन अब यहां फिर से नए मरीज सामने आए हैं। अब तक कुल 6.05 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 5.95 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। शनिवार को एक और मरीज की मौत के साथ अब तक कुल 8,758 रोगी जान गवां चुके हैं। बीते 24 घंटे में 1.36 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई और अब तक कुल 3.34 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है। 


मार्च में बढ़े 25 फीसद एक्टिव केस : प्रदेश में नए रोगियों के मुकाबले स्वस्थ होने वालों की रफ्तार कम है। ऐसे में सितंबर 2020 से लगातार घट रहे एक्टिव केस मार्च में बढ़ गए। मार्च में करीब 25 प्रतिशत एक्टिव केस बढ़े हैं। एक मार्च को 2,078 रोगी थे और अब यह बढ़कर 2,774 एक्टिव केस हो गए हैं। ऐसे में 696 रोगी बढ़े हैं। यानी 25 फीसद एक्टिव केस बढ़े हैं। 


 
 '