Today Breaking News

Ghazipur: दवा व्यापारियों की समस्याओं का होगा समाधान : सुधीर अग्रवाल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दवा विक्रेताओं की समस्याओं को लेकर रविवार को महुआबाग स्थित पैलेस में सम्मेलन व सम्मान समारोह हुआ। इसमें 14 जिलों के संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए। आर्गेनाइजेशन आफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के प्रदेश महामंत्री सुधीर अग्रवाल ने कहा कि दवा कारोबार में बहुत सारी दिक्कतें आ रही हैं। प्रदेश में ऑनलाइन पोर्टल की समस्या सिरदर्द बन गई है। दवा व्यापारियों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि ई-फार्मेसी दवा कारोबारियों के लिए सबसे बड़ी समस्या है। ऑनलाइन बिक्री का प्रभाव आम जनमानस में गलत तरीके से पड़ रहा है। युवाओं में नशाखोरी की प्रवृत्ति की बढ़ोतरी हो रही है। दवाओं का मूल्य निर्धारण होना चाहिए। एक ही साल्ट की दवाओं का मूल्य अलग-अलग नहीं होने चाहिए। जीएसटी के बाद व्यापारी लगातार परेशान हो रहे हैं। इसको और सरलीकृत किया जाए। हम सभी मिलकर समस्या के लिए समाधान की लड़ाई लड़ेंगे। प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने कहा कि आर्गेनाइजेशन आफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट उत्तर प्रदेश का गठन हो चुका है। गाजीपुर केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष नागमणि मिश्रा ने कहा कि दवा विक्रेताओं किसी भी सूरत में उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। ओसीडी यूपी के चेयरमैन राना चावला, बृजेश पांडे, शैलेंद्र सिंह टिल्लू, प्रदेश कोषाध्यक्ष महेश अग्रवाल प्रदेश के जनसंपर्क अधिकारी/ पीआरओ योगेंद्र नाथ दुबे आदि थे।

'