बलिया में ससुराल जाने से दुल्हन ने किया मना, बीच सड़क पर घंटों चलता रहा तमाशा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. फेफना चौराहे पर शादी के बाद दुल्हन ने ससुराल जाने से साफ मना कर दिया। इसको लेकर बीच सड़क पर दुल्हन वर दूल्हा पक्ष के बीच घंटों ड्रामा हुआ। इस बीच पहुंची पुलिस सभी को थाने ले गयी। अचानक एक औरत और कुछ लोगों के बीच हंगामा देख लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने उसके परिवार वालों को सौंप दिया।
नगरा थाना क्षेत्र के चचयां निवासी सीमा पुत्री हृदय शंकर की शादी आठ मार्च को उजियार स्थित मंगला भवनी में मुजफ्फरपुर के पुनीत नागर निवासी मकान नंबर 118 मुस्तक, थाना मीरपुर के साथ हुई। दोनों ने कोर्ट में शादी की कार्रवाई पूरी की। जाते वक्त अचानक फेफना में युवती ने जाने से इंकार कर दिया। वह बीच सड़क पर भागने लगीं। वहीं, वर पक्ष के लोग उसे पकडऩे की कोशिश में जुट गए। इस दौरान सड़क पर दुल्हन और वर पक्ष के लोगों के बीच हंगामा होने लगा। यह देख पुलिस भी पहुंच गई। दुल्हन अपने साथ मारपीट और जबरदस्ती शादी का आरोप लगाते हुए ससुराल जाने से साफ मना कर दिया। दुल्हन का आरोप था कि उसकी जबरदस्ती शादी कराई गई है। रास्ते में ही दूल्हे ने उसके साथ मारपीट की। बोली, मैं बाथरूम जा रही थी तो मुझपर भागने का आरोप लगाकर इन लोगों ने मारपीट की। बताया कि बनारस बताकर मेरी शाही दूर कराई गई है। पुलिस ने उसके चाचा के साथ उसके गांव चचयां भेज दिया।
वर वधू का हाइबोल्टेज ड्रामा, कहीं किसी गिरोह का कारनामा तो नहीं
फेफना थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वर वधू का हाई वोल्टेज ड्रामा रहस्यों से भरा हुआ है। यह ड्रामा फेफना थाने तक पहुंचा। पुलिस ड्रामे को पूछताछ तक रख वर वधू को छोड़ दिया। जबकि यह ड्रामा रहस्यों से भरा हुआ लग रहा है। वधू ने जो पता शपथ पत्र में दी है, पड़ताल मे वह फर्जी निकला। सोशल मीडिया पर शादी के बाद फेफना थाना क्षेत्र में वधू सड़क पर भाग रही है और वर व अन्य लोग पकड़ने के लिए पीछे पीछे दौड़ रहे है। बीच सड़क पर ही वर वधू के बीच हंगामा शुरू होता है। यह मामला फेफना थाने तक पहुंचा। दुल्हन ने मारपीट एवं जबरजस्ती शादी का आरोप लगाते हुए ससुराल जाने से इंकार कर देती है।
वर अपना पता शपथ पत्र में पुनीत कुमार नागर मकान नंबर 118 मुस्तर्क, थाना मीरापुर, जनपद मुजफ्फरनगर बताया है और वधू नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव का नाम बताई है। वर ने महिला दिवस के दिन मन्दिर में शादी की बात बताई है। फेफना पुलिस लड़की के सम्बन्ध में नगरा पुलिस से जानकारी की तो लड़की द्वारा बताया गया पिता का नाम व गांव फर्जी निकला। इस शादी से यही प्रतीत होता है कोई गिरोह सक्रिय है जो शादी के नाम पर पैसा ऐठता है फिर लड़की ड्रामा करके पति से भाग जाती है। फेफना थाना की सड़क पर भी यही हो रहा था। फेफना पुलिस इस मामले को गम्भीरता से ली होती तो फर्जी शादी गिरोह का भंडाफोड़ हो सकता था लेकिन पुलिस कोरम पूरा करके मामले का पटाक्षेप कर दी। जिससे यह गिरोह एक बार फिर पुलिस की गिरोह से बच गया।