Ghazipur: भ्रष्टाचार, महंगाई और हिंदू-मुसलमान को बांटने में No.1 पर है बीजेपी सरकार - ओमप्रकाश राजभर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. योगी सरकार के चार वर्ष पूरा होने पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि योगी सरकार के सभी दावें सौ प्रतिशत झूठे है।
उन्होने कहा कि जो शौचालय बनें है उसमे से 95 प्रतिशत उपयोग में नही है। श्री राजभर ने कहा कि योगी सरकार नाम बदलने में नम्बर वन पर है, महंगाने बढाने में नं. वन पर है, रोजगार छिनने में नं. वन पर है, अपराधियो को संरक्षण देने में नं. वन पर है, भ्रष्टाचार में नं. वन पर है, बीजेपी सरकार में घुसखोरी नं. वन पर है, हिंदू-मुसलमान को बांटने में योगी सरकार नं. वन पर है। श्री राजभर ने कहा कि चार साल हो गये अभी तक सरकार ने महंगाई, बेरोजगारी, स्वास्थ्य और शिक्षा पर एक बार भी डिवेट नही किया है।