Today Breaking News

Ghazipur: आशनाई में सेल्समैन की गोलियों से भूनकर की हत्या

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले में बाइक सवार दो बदमाशों ने मंगलवार की देर रात एक बियर दुकान के सेल्समैन की गोली मारकर हत्या कर दी।  जबकि दूसरा सेल्समैन गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को वाराणसी के ट्रामा सेंटर भेजा है, जहां उसका इलाज चल रहा है। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना बहरियाबाद थाना क्षेत्र के हरतरा गांव स्थित मोड़ के पास की है।

इधर एसपी डॉ ओपी सिंह ने घटना स्थल का जायजा लेने के साथ ग्रामीणों से पूछताछ की। वारदात के पीछे आशनाई का मामला सामने आ रहा है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।


पुलिस के अनुसार, मुबारकपुर हरतरा ग्राम पंचायत के झगियां गांव निवासी सर्वेश यादव(27) और दीपक यादव(28) सादात थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित एक बियर की दुकान पर सेल्समैन का काम करते हैं। देर रात दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे।


हरतरा गांव के मोड़ स्थित एक इंटर कॉलेज के पश्चिम झंगिया लिंक मार्ग पर जैसे ही दोनों सेल्समैन मुड़े, उधर पहले से घात लगाए बाइक सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। घटना में सर्वेश यादव के पेट में तो दीपक के हाथ में गोली जा लगी।


दोनों सेल्समैन लहूलुहान स्थिति में सड़क पर गिरकर छटपटाने लगे। घायल दीपक के शोर मचाने पर कॉलेज में सो रहे प्रबंधक और प्रधानाचार्य घटना स्थल पर पहुंचे। इधर वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और दोनों घायलों को मिर्जापुर पीएचसी लाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया।


ट्रामा सेंटर पहुंचने पर डॉक्टरों ने सर्वेश यादव को मृत घोषित कर दिया। जबकि दीपक यादव का उपचार चल रहा है। मृतक का पोस्टमार्टम बीएचयू में ही कराया जा रहा है। इधर घटना के बाद से परिजनों के रोने-बिलखने से गांव में मातम पसर गया। इधर ग्रामीणों में आशनाई को लेकर हत्या करने की चर्चा बनी हुई है। 


एसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि परिजनों के मुताबिक गांव के ही मनोज यादव ने गोली मारी है। नामजद मुकदमा दर्जकर आरोपी की तलाश की जा रही है।

'