Ghazipur: ब्लाक के बाबू ने फांसी लगाकर जान दी, लिखा- 'आत्महत्या में किसी का दोष नहीं'
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. करंडा थाना क्षेत्र के बड़सरा चौकी अंतर्गत ग्राम सभा दीनापुर निवासी नंदलाल राम (55) ने घर से कुछ दूरी पर कटहल के पेड़ पर अपने लुंगी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।
वह बिरनो ब्लाक में बाबू के पद पर कार्यरत था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पेड़ से शव को उतरवाया। उसकी जेब से 18 मार्च का लिखा सुसाइड नोट मिला। इसपर लिखा था कि मेरी आत्महत्या में किसी का कोई दोष नही है। लोगों के मुताबिक वह काफी मिलनसार स्वभाव के थे। उनके तीन पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। जानकारी होने के बाद पत्नी सविता सहित स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुट गई है।