देवर के साथ मिलकर पति की गड़ासा से काटकर हत्या, पत्नी की साजिश का कुछ घंटों मेें खुलासा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ में मुबारकपुर थानाक्षेत्र के अमिलो (भगतपुरवा) गांव में मंगलवार की रात छत पर सोए युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। जबकि बगल में सोई पत्नी हाथ में चोट लगने से घायल हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुधवार को गहन छानबीन के दौरान पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक युवक की हत्या उसकी पत्नी ने चचेरे देवर के साथ मिलकर की है। घटना को अंजाम देने के बाद वह स्वयं ही छत से नीचे उतरकर शोर मचाते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस मुख्य आरोपित के साथ ही घटना में प्रयुक्त गड़ासे को बरामद कर लिया है।
मृत युवक दिनेश राम (33) पुत्र विसुनदेव मुबारकपुर थाने के अमिलो (भगतपुरवा) गांव का रहने वाला था। दिनेश तीन भाई और दो बहनों में बड़ा था। वह पहले खाड़ी देश में रहता था, लेकिन साल 2016 में शादी होने के बाद से घर पर ही रह रहा था। दिनेश के दोनों भाई बाहर रहते हैं। घर पर दिनेश, उसकी पत्नी बीना के अलावा मां दुर्गावती देवी और पिता विसुनदेव रहते हैं।
मंगलवार को विसुनदेव वाराणसी चले गए थे। रात को भोजन करने के बाद दिनेश अपनी पत्नी के साथ छत पर सोने चला गया। जबकि मां नीचे सोई थी। रात करीब एक बजे बीना छत से नीचे उतरी और शोर मचाने लगी कि तीन लोग उसके पति दिनेश का गर्दन धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दिए हैं। बीच-बचाव करने में उसके दाहिने हाथ में चोट लग गई है। इतनी बात कहकर बीना जमीन पर बैठकर कराहने लगी। हत्या की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। घायल बीना को अस्पताल भेजवा कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
पत्नी की चुप्पी ने पैदा कर दिये कई सवाल, हुआ खुलासा
मुबारकपुर थाने अमिलो (भगतपुरवा) गांव में मंगलवार की रात छत पर दिनेश राम की गला रेंतकर हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। पत्नी बीना देवी घर में बैठकर कराह रही थी, जबकि पति की लाश छत पर थी। पत्नी का इस तरह का बर्ताव शक पैदा किया। बीना ने बताया कि उसके हाथ में चोट लगी है। शक होने पर पुलिस बीना को विश्वास में लेते हुए अस्पताल भेजवाया। इस दौरान बीना के साथ दिनेश का चचेरा भाई विपिन अस्पताल चला गया। बीना के सहयोग में विपिन के जाने से पुलिस का शक और गहरा गया। शक यकीन में बदलने पर पुलिस विपिन को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पूरा घटनाक्रम बयां कर दिया।
तीन दिन से हो रहा था बीना और दिनेश में झगड़ा
प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दिनेश के चचेरे भाई विपिन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इस दौरान विपिन ने कबूला कि उसका बीना से संबंध था।शादी के बाद से ही बीना मां नहीं बन सकी थी। लेकिन विपिन से संबंध के बाद वह गर्भवती हो गई। इसी बात को लेकर बीना और दिनेश के बीच तीन दिन से लगातार झगड़ा हो रहा था। इससे नाराज होकर हत्या की साजिश रची गई।
हत्या करने के लिए छह सौ रुपये में खरीदा था गड़ासा
दिनेश के हत्या की गुत्थी सुलझाने के बाद पुलिस के समक्ष यह चुनौती थी कि घटना को किस प्रकार से और किस हथियार से अंजाम दिया गया है। इस संबंध में पूछताछ के दौरान विपिन ने बताया कि तीन दिनों से विवाद होने से तंग आकर दिनेश को रास्ते से हटाने की योजना बनाई गई। मंगलवार को विपिन मुबारकपुर कस्बे में स्थित एक दुकान से छह सौ रुपये में धारदार गड़ासा खरीदा। जिससे दिनेश की हत्या की गई। पुलिस हत्या में प्रयुक्त गड़ासे को बरामद कर लिया है। साथ ही जिस दुकानदार से यह हथियार खरीदा गया। उससे भी विपिन की पहचान करवा ली गई है। एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि चचेरे देवर के साथ मिलकर महिला ने अपने पति की हत्या करवाई है। हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल बरामद कर लिया गया है। आरोपितों से पूछताछ करके और साक्ष्य, सबूत जुटाया जा रहा। ताकि सख्त सजा दिलवाने में मददगार साबित हो।