आजमगढ़ में आबकारी सिपाही ने रोडवेज परिसर में खुद को उड़ाया
गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ में रोडवेज परिसर में रविवार की रात करीब 8:30 बजे आबकारी सिपाही ने सर्विस रायफल से अपने सिर में गोली मार ली। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृत सिपाही के पास मिले परिचय पत्र से उसकी पहचान अभिषेक पांडेय निवासी अयोध्या के रूप में हुई है। वर्तमान में उसकी तैनाती वाराणसी में थी। अरनाई पुलिस के अनुसार, अयोध्या में पकड़ी गई अवैध शराब के आरोपियों ने सिपाही का नाम बताया था। वहीं एसपी आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह के अनुसार बताया की सिपाही दो दिन से लापता था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक देर शाम लगभग साढ़े आठ बजे रोडवेज परिसर में वह बस से उतरने के बाद टहल रहा था। इसी बीच सर्विस राइफल से अपने सिर में गोली मार लेता है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सिपाही के पास मिले कागजात के मुताबिक परिचय पत्र पर अभिषेक पांडेय लिखा है। उसी के नाम से सर्विस राइफल भी जारी की गई थी। वह वाराणसी में तैनात था। उन्होंने बताया कि सिपाही अयोध्या के लिए जा रहा था। फिलहाल उसका पता स्पष्ट नहीं है लेकिन कुछ लोगों ने बताया कि वह अयोध्या का ही निवासी है। घटना के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है। परिजनों के आने पर ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी। एसपी ने कहा कि मामला आत्महत्या का है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
शराब तस्करों ने आबकारी सिपाही का लिया था नाम
मृत सिपाही का नाम करोड़ों रुपये की शराब तस्करी से जुड़ रहा है। अरनाई पुलिस के अनुसार अयोध्या में शनिवार को पकड़े गए शराब तस्करों ने सिपाही अभिषेक पांडेय का भी नाम लिया था। अरनाई पुलिस के अनुसार इस मामले में रविवार को भी कई स्थानों पर एसटीएफ के साथ दबिश दी गई। वहीं आजमगढ़ के एसपी के अनुसार सिपाही सर्विस राइफल के साथ दो दिन से लापता था।
अरनाई थाने के प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय राय के मुताबिक अभिषेक पांडेय पहले अयोध्या जिले में ही तैनात था। बाद में उसका ट्रांसफर वाराणसी हो गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया की एसटीएफ की टीम ने शनिवार को अयोध्या में करोड़ों रुपये की अवैध शराब के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने आबकारी सिपाही का नाम बताया था। रविवार को आबकारी सिपाही की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी गई। पुलिस इस रैकेट से जुड़े अन्य सदस्यों को भी खोज रही है।
वहीं एसपी आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह ने बताया की जांच के दौरान पता चला है कि सिपाही अभिषेक पांडेय दो दिन से लापता था। मृत सिपाही के पैकेट से अंबेडकर नगर से आजमगढ़ तक का टिकट मिला है। वह सर्विस रायफल लेकर कैसे यहां चल रहा था। एसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।