Today Breaking News

Ghazipur: आटो सवार दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जज ने भेजा जेल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर कोतवाली पुलिस ने बुधवार की देर रात हाइवे पुल के पास से आटो सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। उनके पास से तमंचा-कारतूस, चाकू आदि बरामद किया। पुलिस ने अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया तो जज ने जेल भेज दिया।

कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस कर्मियों के साथ रात में गश्त पर थे। हाइवे पुल के पास सादात की तरफ से आटो आता को घेरेबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम चंदौली जिले के मुगलसराय थाना के महादेपुर निवासी मोहम्मद सैफ और पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम कानपुर देहात के बरौर थाना के मदनपुर निवासी अतुल कुमार बताया। सैफ के कब्जे से 1 चाकू, 1 कटर, 1 मोबाइल, 1 काला बैग व चाभी का गुच्छा तथा अतुल कुमार के कब्जे से 1 303 बोर तमंचा, 2 कारतूस, 2 मोबाइल, 1 पर्स जिसमें 95 रुपया नगद, 6 डेबिट कार्ड के साथ वाराणसी का अंकित नंबर आटो बरामद किया गया। कड़ाई से पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग चोरी की योजना बनाकर स्थान को चिन्हित कर लूट व चोरी करते थे। आज भी हम लोगो की योजना सैदपुर में चोरी करने की बनी थी। कोतवाल ने बताया कि अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया। टीम में एसआई घनानन्द त्रिपाठी, उपनिरीक्षक गिरजा शंकर, उपनिरीक्षक धीरेन्द्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार, भारत यादव, सुमित कुमार सोनी, रमाशंकर यादव, पंकज कुमार, शिवगोविन्द और बच्चेलाल शामिल थे।

'