Today Breaking News

Ghazipur: बीमारी के चलते सेना के जवान का निधन, गांव में छाया शोक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुहम्मदाबाद. भारतीय थल सेना के गोरखा रेजीमेंट में तैनात क्षेत्र के बैजलपुर गांव निवासी नायक बृजेश कुमार सिंह पटेल का बुधवार को दिल्ली के सेना अस्पताल में बीमारी से निधन हो गया। उनका गुरुवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अपने जाबांज सेना के जवान को तिरंगा में लिपटा देख हर किसी की आंखें नम व देश प्रेम का जज्बा भरा था। बड़ी संख्या में जुटे लोग भारत माता की जय व बृजेश सिंह पटेल अमर रहे का नारा लगाते रहे।

युवा सैनिक के निधन से बैजलपुर सहित पूरे क्षेत्र में शोक छाया रहा। उनके गांव स्थित महादेवा मंदिर के बाहर मैदान में


तिरंगा में लिपटे नायक बृजेश सिंह पटेल को भारतीय थल सेना के जवानों ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सेना के मेजर अभिषेक कुमार सिंह के नेतृत्व में जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी। दिवंगत नायक बृजेश कुमार सिंह पटेल के पिता भगेलु पटेल भी भारतीय थल सेना में कैप्टन रह चुके हैं। उनका एक और भाई ओंकार सिंह पटेल भी भारतीय थल सेना में तैनात है। पूरा परिवार भारतीय थल सेना को समर्पित है। बृजेश कुमार सिंह पटेल (30 वर्ष) का विवाह बलिया बेल्थरा की ममता सिंह से हुआ था। उन्हें एक पुत्र कार्तिक पटेल है। इस दुखद घटना से बैजलपुर सहित उनके ससुराल बेल्थरा में भी मातम छाया है। 


स्थानीय प्रशासन की ओर से थानाध्यक्ष मुहम्मदाबाद आशीषनाथ सिंह व उनके सहयोगियों ने नायक बृजेश कुमार सिंह पटेल को सलामी देकर अंतिम विदाई दी। भारतीय सेना के इस जवान को अंतिम विदाई देने के लिए मुहम्मदाबाद सहित क्षेत्र के बैजलपुर, तिवारीपुर, हरिहरपुर आदि गांव के लोगों का हुजूम उमड़ा रहा। इसमें भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। बैजलपुर के समीप स्थित बच्छल का पुरा गंगा तट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि जवान के पिता भागेलु पटेल ने दी। इससे पूर्व जहां क्षेत्रवासियों ने उनके ताबूत को कंधा देते समय भारत माता की जय, बृजेश कुमार सिंह पटेल अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा बृजेश तुम्हारा नाम रहेगा आदि का नारा लगाते रहे, वहीं पूरे गांव के लोग बृजेश के परिजनों को सांत्वना देते रहे। जवान का अंतिम दर्शन करने के लिए घर पर बडी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही। इस दौरान रामजी राय, अमर राय काका, अखिलेश राय, श्रीराम राय, कमलेश, विमल राय, वीरेंद्र राय, अशोक राय, मुन्ना पटेल, पटेल बब्बन पटेल आदि उपस्थित रहे।

'