पत्रकार से मारपीट के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुए अखिलेश यादव, कहते दिखे- हां मारा है
गाजीपुर न्यूज़ टीम, मुरादाबाद. मुरादाबाद जिले में समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता के दौरान गुरुवार को हंगामा हो गया था। इस बीच अखिलेश यादव की टीम की ओर से मीडिया कर्मियों पर हमला करने की बात भी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पत्रकारों की ओर से कुछ सवाल पूछे जाने पर अखिलेश यादव ने कहा था कि वह बीजेपी से क्यों नहीं पूछते हैं। इसके बाद बहस तेज हो गई और फिर मीडियाकर्मियों से उनके सुरक्षाकर्मी और टीम के अन्य लोगों की हाथापाई हो गई।
इस घटना के बाद ही ट्विटर पर अखिलेश यादव ट्रेंड कर रहे हैं। इस घटना को लेकर कई लोगों ने यूपी के पूर्व सीएम पर निशाना साधा है तो कुछ लोग मीडिया कर्मियों पर ही पक्षपात का आरोप लगा रहे हैं। यही नहीं ट्विटर पर ऐसे कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें अखिलेश यादव कहते दिख रहे है, 'हां मारा है'। इस घटना को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी अखिलेश यादव पर हमला बोला है और पूछा है कि मीडियाकर्मियों के साथ यह क्या हो रहा है।
Journalists manhandled by SP chief @yadavakhilesh security and party workers in Muradabad. He has been scolding journalists in recent past in press conferences when asked difficult questions. Expected he could have tackled the situation better. pic.twitter.com/DcwXCDHFYu
— Sanjay Bragta (@SanjayBragta) March 11, 2021
इसके अलावा बीजेपी प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने भी मारपीट में घायल एक पत्रकार का वीडियो ट्वीट किया है। वीडियो शेयर करते हुए शलभ मणि त्रिपाठी ने लिखा है, 'मुरादाबाद के वरिष्ठ पत्रकार श्री फरीद शम्सी को सुनिए, वे बुरी तरह जख्मी हैं, समाजवादी पार्टी के गुंडों ने महज सवाल पूछने पर उनकी ये हालत बना दी,बंदूक के कुंदों तक से इस कदर पीटा कि वे बेदम हो गए।'
अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता के दौरान मौजूद रहे एसपी के सांसद सैयद तुफैल हसन ने मीडिया कर्मियों से हिंसा की बात को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव कभी भी पत्रकारों के सवालों का जवाब देने से पीछे नहीं हटते। बता दें कि अखिलेश यादव की पहले भी मीडियाकर्मियों से बहस हो गई थी। इस दौरान गुस्साए अखिलेश यादव ने पूछे लिया था, 'कितने में बिके हो?' शलभ मणि त्रिपाठी की ओर से शेयर किए गए वीडियो में मुरादाबाद के पत्रकार फरीद शम्सी यह कहते दिखते हैं कि उनकी बंदूक की बटों से पिटाई की गई थी।
मुरादाबाद के वरिष्ठ पत्रकार श्री फरीद शम्सी को सुनिए, वे बुरी तरह जख्मी हैं, समाजवादी पार्टी के गुंडों ने महज सवाल पूछने पर उनकी ये हालत बना दी,बंदूक के कुंदों तक से इस कदर पीटा कि वे बेदम हो गए। pic.twitter.com/s6D5sXaloa
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) March 11, 2021