Today Breaking News

Ghazipur: अधिवक्ताओं का धरना दूसरे दिन रहा जारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उपजिलाधिकारी व तहसीलदार के स्थानान्तरण की मांग को लेकर मंगलवार को दूसरे दिन भी एसडीएम न्यायालय के समक्ष बारामदे में अधिवक्ताओं का धरना जारी रहा। 

सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वादी और अधिवक्ता अधिकारियों के व्यवहार और कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं है। ऐसे हालातों में वर्तमान तहसीलदार व उपजिलाधिकारी का जब तक अन्यत्र स्थानांतरण नहीं कर दिया जाता है, तब तक उनके न्यायालयों का बहिष्कार और धरना जारी रहेगा। धरना में मुख्य रूप से चन्द्रप्रकाश राय, मनोज श्रीवास्तव, राजबली सिंह यादव, सुशील राय, काशीनाथ यादव, अमरदेव राय, मंगला सिंह यादव, आबिद अहमद, वीरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

'