Ghazipur: स्थानांतरण की मांग को लेकर वकीलों का आंदोलन तेज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुहम्मदाबाद तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का धरना तीसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा। वहीं अधिवक्ताओं का तेवर तीसरे दिन काफी उग्र रहा।
सर्वप्रथम दीवानी न्यायालय परिसर से जुलूस की शक्ल में सड़क पर उतरे अधिवक्ताओं ने प्रशासन विरोधी नारा लगाते हुए तहसील मुख्यालय में पहुंचे। जहां पहुंचने के बाद जुलूस बरामदे में इकट्ठा होकर सभा में परिवर्तित हो गयी। संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रप्रकाश राय ने कहा कि स्थानीय प्रशासन को जनता के हितों का थोड़ा भी ध्यान नहीं है। तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार की आवाज उनके कानों तक नहीं गूंज रही है। उच्चाधिकारियों के इस भ्रष्टाचार की आवाज को पहुंचाने के लिए हमें सड़कों पर उतरना पड़ा।
ऐसी सरकार को हम अधिवक्ता कतई नहीं बर्दाश्त करेंगे। तहसील में आय, जाति, निवास के नाम पर हजारों की संख्या में बच्चों के आवेदन फार्म पड़े हुए हैं। उन आवेदन फार्म का निस्तारण तक नहीं किया जा रहा। इससे विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। प्रतियोगी परीक्षाओं का डेट बीत रहा है, जो बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। यहां के अधिकारी, कर्मचारियों पर जिला प्रशासन कोई दबाव नहीं है। अधिवक्ताओं ने अविलंब स्थानीय उपजिलाअधिकारी व तहसीलदार के स्थानांतरण की मांग करते हुए नारा लगाया। कहा कि जब तक धरना स्थल पर जिलाधिकारी आकर वार्ता कर कार्रवाई का भरोसा नहीं देते, तब तक यह धरना प्रदर्शन अनिश्चितकालीन जारी रहेगा। इस दौरान अध्यक्ष राजबली सिंह यादव, मनोज श्रीवास्तव, अनिल कुमार राय, सोनू, नमो नारायण राय, जूही, परवीन, अवधेश श्रीवास्तव, सुशील राय, कौशलेश राय, केएन राय आदि मौजूद रहे।