Today Breaking News

मऊ में मुख्तार अंसारी गिराेह के वसूली गैंग माफिया के ईंट-भट्ठे पर छापा, 28 लाख रुपये के ईंट-कोयला जब्त

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. योगी सरकार के संगठित अपराध-अपराधियों के विरुद्ध चल रहे अभियान को अमलीजामा पहनाते हुए प्रशासन ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। विधायक माफिया मुख्तार असांरी गिरोह के अवैध वसूली गैंग माफिया भीटी कोतवाली निवासी सुरेश सिंह के कोपागंज थाना क्षेत्र के टड़ियांव स्थित ईंट-भट्ठे को प्रशासन ने सीज कर दिया। यहां पर 28 लाख रुपये के ईंट व कोयले को जब्त किया गया है। वसूली गैंग माफिया पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन अभी तक कुल 4.79 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुका है। मुख्तार अंसारी गिरोह के विरुद्ध लगातार चल रही कार्रवाई से अपराधियों में खलबली मची हुई है। इस गिरोह से जुड़े लोग भूमिगत हो गए हैं।

नगर कोतवाली क्षेत्र के भीटी निवासी लल्लन सिंह का उनकी भाभी प्रेमलता सिंह के नाम से टड़ियांव में अवैध रूप से ईंट-भट्ठा संचालित हो रहा था। मंगलवार को सीओ धनंजय मिश्रा के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस टड़ियांव धमकी। यहां ईंट-भट्ठे को प्रशासन ने सीज कर दिया। यहां से 28 लाख रुपये के ईंट व कोयले को जब्त कर लिया गया। इसके पूर्व वसूली गैंग माफिया लल्लन सिंह के दर्जनों बसों को सीज कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन ने इस गैंग की कमर तोड़ दी है। लल्लन सिंह मुख्तार अंसारी गिरोह के वसूली गैंग डी-34 के सदस्य हैं तथा जनपद में वसूली माफिया के रूप में चिह्नित हैं।


ईंट-भट्ठों के विरुद्ध प्रशासन ने की कार्रवाई

मधुबन तहसील क्षेत्र में वर्तमान सत्र की रायल्टी जमा करने पर प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए तीन ईंट-भट्ठे का संचालन बंद कराते हुए चालान करने की चेतावनी दी है। क्षेत्र के महमूदसराय स्थित दो ईंट भट्ठे तथा बस्तीवर्सी निधियावं स्थित एक ईंट भट्ठे के संचालक द्वारा रायल्टी जमा नहीं किया गया था। संग्रह विभाग द्वारा की बार राजस्व वसूली का प्रयास किया गया। इसके बावजूद संचालकों पर कोई असर नहीं हुआ। इसको गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी लालबाबू दूबे ने मंगलवार को अविलंब राजस्व जमा करने की चेतावनी देते हुए ईंट-भट्ठे का संचालन बंद करा दिया तथा चेतावनी दिया कि राजस्व जमा न करने की दशा में चालान करने की कार्रवाई की जाएगी।

 
 '