वाराणसी पंचायत चुनाव में अब तक 4059 फार्म बिके, आठ ब्लाकों पर मेला जैसा माहौल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन फार्म क्रय को लेकर ब्लाकों पर मेला सरीखा माहौल रहा। अब तक ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य के लिए कुल 4059 फार्म की बिक्री हो चुकी है। नामांकन सात व आठ अप्रैल को निर्धारित है। मतदान 19 अप्रैल व वोटों की गिनती दो मई को होनी है। दूसरी तरफ जिलाधिकारी की हिदायत के बाद भी कोरोना गाइडलाइन का कहीं अनुपालन होते नहीं दिखा।
ब्लाक सेवापुरी में ग्राम प्रधान के लिए कुल 253, ग्राम पंचायत सदस्य को 76, क्षेत्र पंचायत सदस्य को 206 फार्म अब तक बिके हैं। चिरईगांव ब्लाक में ग्राम प्रधान को 246, ग्राम पंचायत सदस्य-36, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 156 फार्म उम्मीदवारों ने लिए हैं। चोलापुर में अब तक ग्राम प्रधान को 278 व क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 152, ग्राम पंचायत सदस्य को 29 फार्म बिके हैं। बड़ागांव ब्लाक में ग्राम प्रधान के लिए 479, क्षेत्र पंचायत सदस्य को 185 व ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 74 फार्म , पिंडरा में ग्राम प्रधान को 274, बीडीसी को 112 व ग्राम पंचायत सदस्य को 118 तथा काशी विद्यापीठ ब्लाक में ग्राम प्रधान को 150, बीडीसी को 72 तथा ग्राम पंचायत सदस्य को 82 फार्म बिके। इसी प्रकार हरहुआ में ग्राम प्रधान को 215, बीडीसी को 133 व ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 18 फार्म तथा आराजीलाइन ब्लाक में ग्राम प्रधान को 251, ग्राम पंचायत सदस्य को 53 तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य को 213 फार्म उम्मीदवारों ने क्रय किए हैं। जिला पंचायत सदस्य का फार्म एलटी कालेज परिसर से वितरण हुआ। अब तक 198 उम्मीदवारों की ओर से फार्म क्रय किए गए हैं।