Ghazipur: यादव बस्ती में भीषण आग ने मचाया तांडव, 36 झोपड़ियां जलकर खाक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेवतीपुर स्थानीय गांव के बहोरिक राय पट्टी के बाबा की बारी स्थित यादव बस्ती में शनिवार को दोपहर भीषण आग लग गई। देखते ही देखते पूरी बस्ती जलकर खाक हो गई। एक बछिया जलकर मर गई। अगलगी में करीब 36 झोपड़ियां जल गईं। इसमें लाखों का नुकसान हुआ है। करीब 30 हजार नकदी जल गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं।
बहोरिक राय पट्टी स्थित बाबा की बारी पर यादव बस्ती है। सबसे पहले काशीनाथ यादव की झोपड़ी में आग लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आसपास के लोगों ने तत्काल आग को बुझाना चाहा लेकिन उसकी लपटें बढ़ने लगीं। आग ने एक-एक कर करीब तीन दर्जन झोपड़ियों को चपेट में ले लिया। काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, तब तक सब कुछ जल कर राख हो गया था। गेहूं, चावल, आटा, कपड़ा, चारपाई, भूसा समेत घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया। सभी पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। वहीं दूसरी तरफ खाने के लिए पीड़ित परिवार के समक्ष लाले पड़ गए। ग्रामीणों के काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंचे कानूनगो राकेश राय, लेखपाल राजेंद्र ने पीड़ित परिवार का नाम दर्ज कर सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।
इनकी जली हैं झोपड़ियां
श्यामनाथ यादव, रामनाथ, तारकेश्वर, गणेश यादव व फुन्नू यादव की तीन-तीन, टुन्ना, काशीनाथ, झून्नू, अरविद, जितेंद्र, महेश व रमेश यादव की दो-दो, दिनेश, अनिल, व गुड्डू यादव की एक-एक झोपड़ियां जलकर राख हो गईं।
दो बिस्वा गेहूं की फसल राख
कासिमाबाद क्षेत्र के मीरजापुर गांव में विद्युत चिगारी से गेहूं के खेत में आग लग गई। इससे आशू सिंह व गोपाल सिंह की दो बिस्वा फसल जलकर नष्ट हो गई। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया। लेखपाल मनीष कुमार ने क्षति का आंकलन किया।