Today Breaking News

Ghazipur: मोबाइल स्वास्थ्य शिविर से 300 मरीज हुए लाभांवित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पूर्व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा की ओर से संचालित ग्रामीण मोबाईल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मंगलवार को फुल्ली गांव स्थित पंचायत भवन परिसर में किया गया। 

इसमें महिला, पुरुष व बच्चों सहित लगभग 300 मरीजों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया। इस जांच टीम का नेतृत्व डा. प्रमोद शर्मा सहित डा. तरन्नुम आरा, सुनील कुमार आदि चिकित्सक कर रहे थे। इन चिकित्सकों ने मरीजों की जांच कर उन्हें परामर्श व नि:शुल्क दवा दी गयी। इस आयोजन को सफल बनाने में भाजपा जमानियां के मंड़ल उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, बूथ अध्यक्ष अशोक यादव, गोली यादव, डॉ. प्रमोद शर्मा, सुदेश, रामाधार राजभर, चंद्रमा राजभर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

'