Today Breaking News

आजमगढ़ में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर घायल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. दीदारगंज क्षेत्र के सोंगर पुलिया के पास मंगलवार की देर रात हुई मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। उसके पास से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस व 1300 रुपये नकद बरामद किया है। घायल बदमाश पर 22 मुकदमे दर्ज हैं और वह गो तस्करी व गोकशी के मामले में लिप्त रहा है। 

पूछताछ में उसने अपना नाम बदरे आलम उर्फ कल्लू निवासी बिंदवल, थाना बिलरियागंज बताया। घायलावस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की एक टीम उपनिरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह के नेतृत्व में भी लगी थी। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि जिस बदरे आलम उर्फ कल्लू की तलाश हो रही है वह आजमगढ़ में गो तस्करी का काम कर रहा है। 


सूचना पर एसटीएफ टीम देर रात दीदारगंज थाना क्षेत्र के मार्टीनगंज पहुंची जहां थोड़ी देर में मुखबिर ने बताया कि जिस बदमाश की तलाश की जा रही है वह थोड़ी देर में सोंगर पुलिया होते हुए भादो गांव की ओर जाने वाला है। इस सूचना से एसटीएफ ने दीदारगंज थानाध्यक्ष को अवगत कराते हुए सोंगर पुलिया पर पहुंचने के लिए कहा।


वहां थोड़ी देर बाद एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आते हुए दिखे, तो मुखबिर ने इशारा किया। इस पर पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बदमाश फायर करते हुए भागने लगे। एक गोली एसटीएफ के उपनिरीक्षक के पास से निकल गई। पुलिस वालों ने मोटरसाइकिल सवार बदमाशों का पीछा किया और वायरलेस सेट से डीसीआर को चेकिंग हेतु अवगत कराया। इस सूचना पर पहले से क्षेत्र में मौजूद थानाध्यक्ष बिलरियागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह भी पहुंच गए। मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने खुद को घिरता देख फिर फायर शुरू कर दिया। एक गोली थानाध्यक्ष बिलरियागंज के पास से निकल गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी जिसे पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा मोटरसाइकिल से भाग निकला। पकड़ा गया बदमाश बिलरियागंज थाने का हिस्ट्रीशीटर बताया गया है।


'