Ghazipur: सिटी रेलवे स्टेशन पर मुंबई से आने वाले यात्रियों की हुई कोरोना जांच
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सिटी रेलवे स्टेशन गाजीपुर में मुंबई से आने वाली ट्रेन के यात्रियों की कोविड-19 की जांचकर करके सैंपल लिए गए। स्वास्थ्य विभाग के साथ हीं रेलवे स्टेशन पर प्रशासनिक टीम पहुंच गई थी। रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मुंबई से आने वाले लोगों के कोविड जांच के लिए पहुंच गई थी। इस दौरान 110 यात्रियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। कोविड-19 के बढ़ते हुए केस के मद्देनजर आवश्यक सावधानी बरतते हुए मुंबई से आने वाले यात्रियों के नमूने लेकर कोविड-19 की जांच कराई जा रही है। शासन की ओर से इसको लेकर सख्त निर्देश है।
ट्रेन के यात्रियों की एंटीजन किट से जांच कराई जा रही है। वहीं अन्य यात्रियों की भी थर्मल स्क्रीनिंग की जा रहीं है। कोविड-19 के लक्षण बुखार, खांसी, सर्दी जुकाम या अन्य लक्षण पाए जाने पर उनकी आरटी-पीसीआर जांच भी कराई जा रही है। एसीएमओ व नोडल कोरोना डा. उमेश कुमार ने बताया कि मुंबई और दिल्ली से आने वाली प्रत्येक ट्रेन के यात्रियों की जांच कराई जाएगी। इसके लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। कोविड-19 के बढ़ते हुए केस को देखकर आवश्यक सावधानी बरतने की जरुरत है। वहीं लोगों से आह्वान किया कि वे कोविड-19 के लिए शासन की ओर से जारी गाइड लाइन का पालन करें। मास्क नियमित रूप से लगाएं तथा दो गज की दूरी बनाए रखें। व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखें। किसी प्रकार का लक्षण दिखाई देने पर तत्काल इसकी जांच कराएं। वहीं दूसरे राज्यों से आने वालो की सूचना आंगनबाडी व आशा को अवश्य दे। जिससे कोरोना की जांच कराई जा सके।