Today Breaking News

Ghazipur: धारदार हथियार से युवक की हत्या, सीवान में शव फेंका

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानिया कोतवाली क्षेत्र के मदनपुरा गांव में हमलावरों ने युवक की हत्याकर शव को गांव के सीवान में फेंक दिया। युवक पर धारदार हथियारों से वार किया फिर उसके मरने के बाद झाड़ियों के पास फेंककर फरार हो गए। मंगलवार सुबह युवक की हत्या और शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक की शिनाख्त के बाद परिजनों को बुलाया। परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए तो कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल की और बाद में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जमानिया क्षेत्र के मदनपुरा गांव निवासी राकेश गुप्ता उर्फ डब्बू (30) धनबाद में नौकरी करता है और उसके अन्य परिजन भी धनबाद में ही रहते हैं। परिवार के साथ पिछले महीने गांव आया था तब से काम नहीं होने के कारण गांव में ही रुका था। सोमवार की देर शाम करीब 6 बजे किसी परिचित के बुलावे पर घर से निकला था। जब काफी देर बाद भी वह नहीं लौटा तो परिवार के लोग चिंतित हो गए। किसी अनहोनी की आशंकावश इधर-उधर उसकी खोजबीन करने के साथ ही नाते-रिश्तेदारों से पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। परिजन किसी अनहोनी की आशंका के बीच रात में डब्लू के घर लौटने का इंतजार करते रहे, लेकिन सुबह का सूरज निकलने तक उसकी कोई खबर नहीं मिली। कोई खबर या फोन नहीं आने के चलते परिजनों की चिंता और बढ़ गई सभी कोतवाली जाने के लिए निकलने लगे। इसी बीच सुबह करीब 6 बजे गांव के कुछ लोगों ने डब्लू के घर से कुछ ही दूरी पर स्थित अरहर खेत में उसका शव देखा। इसकी जानकारी होते ही परिवार के लोगों के साथ ही ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। शव देखते ही परिजन चीख-पुकार करने लगे और पुलिस भी पहुंचकर पड़ताल करने लगी। पुलिस ने डब्लू के शव को देखा तो उसके सर पर धारदार हथियार से वार किया गया था। शहरी पर अन्य जगह भी चोटों के निशान थे, जिनसे खून बह रहा था। परिजनों के अनुसार बिना किसी को कुछ बताए शाम को घर से निकले थे फिर नहीं पहुंचे।


परिजनों ने बताया कि युवक की शादी पांच वर्ष पूर्व सोनी से हुई थी। उसकी एक चार वर्षीय बेटी भी है। मृतक डब्लू हैदराबाद में एक निजी कंपनी में काम करता था। तीन माह पहले घर आया था। इसके बाद से यही पर रह रहा था। मृतक का पिता लक्ष्मी गुप्ता, मां रामरती देवी और बड़ा भाई धनबाद में रहते है। परिजनों ने उन्हें घटना की जानकारी दी। पत्नी सोनी के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। वह अपनी मासूम बेटी को सीने से लगा बिलख रही थी। उसे सांत्वना देने वालों की आंखें भी भर आ रही थी। पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने मौका मुआयना किया। मृतक के परिजनों से घटना के संबंध में पूछताछ की। एसपी ने बताया कि धारदार हथियार से युवक की हत्या की गई है। शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।


'