बलिया में 100 किमी दूर बना दिया परीक्षा केंद्र, मुसीबत में परीक्षार्थी और अभिभावक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए इस बार केंद्र बनाने में कई तरह की खमियां सामने आ रही हैं। इसको लेकर परीक्षार्थी अभी से ही परेशान हो गए हैं। कई स्थानों पर 90 से 100 किलोमीटर दूर परीक्षार्थियों को परीक्षा देने जाना पड़ेगा। हालांकि अभिभावकों की शिकायत के बाद संबंधित विद्यालयों की ओर से आपत्ति की गई है लेकिन विभाग की ओर से अभी तक यह प्रकरण नहीं सुलझाया गया है। इससे अभिभावकों में भारी आक्रोश है।
स्थानीय बाबा लक्ष्मण दास द्वाबा राष्ट्रीय इंटर कालेज के हाईस्कूल का परीक्षा केंद्र सेंट फ्रांसिस इंटर कालेज पियरिया रसड़ा व हाजी नौसिअली हाई स्कूल बहादुरपुर है जो बैरिया से क्रमश: 80 किमी व 110 किमी दूर है। ठीक इसी तरह पीएन इंटर कालेज दुबेछपरा के 190 छात्र छात्राओं का परीक्षा केंद्र 110 किमी दूर भीमपुरा के देवेंद्र इंटर कालेज में भेजा गया है। कुछ छात्र छात्राओं का परीक्षा केंद्र 40 किमी दूर हुसैनाबाद भेजा गया है। यही स्थिति स्वतंत्रता सेनानी सुदर्शन ङ्क्षसह इंटर कालेज बहुआरा, रामनाथ इंटर कालेज मुरारपट्टी, नरहरि बाबा इंटर कालेज कर्ण छपरा सहित क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक इंटर कालेजों का भी है। इस संबध में बाबा लक्ष्मण दास द्वाबा राष्ट्रीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश द्विवेदी का कहना है कि अधिकारियों व कर्मचारियों ने इस तरह का कृत्य किया है। अभिभावकों व छात्र छात्राओं ने जनप्रतिनिधियों का ध्यान अपेक्षित करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।
बोले अधिकारी
जनपद में आनलाइन 240 परीक्षा केंद्र बनकर आए हैं। बहुत से स्थानों से अपत्तियां पहुंची हैं। उनके निस्तारण पर विचार किया जा रहा है। बहुत जल्द पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी। - ब्रजेश मिश्र, डीआइओएस, बलिया