Ghazipur: अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, चालक की मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. खानपुर क्षेत्र के भभौरा के पास सड़क हादसे में कार चालक राजेश सिंह (40) निवासी देवगांव, आजमगढ़ की शनिवार की देर रात मौत हो गई। इस हादसे में दो अन्य कार सवार घायल हो गए। हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर है। रात के बावजूद हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लगी रही।
चंदौली जिले से निमंत्रण में शामिल होकर राजेश अपने साथियों के साथ घर देवगांव लौट रहे थे। रफ्तार तेज होने की वजह से सामने से आ रहे ट्रक की लाइट में वह अपना संतुलन खो बैठा और सड़क किनारे नीम के पेड़ में सीधा जा टकराया। बिहारीगंज-मेहनाजपुर मार्ग पर रात करीब बारह बजे तेज रफ्तार कार के अंबेडकर मूर्ति के पास नीम के पेड़ से टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।
राजेश के सिर में गंभीर चोट लगने से हालत नाजुक हो गई, जबकि अन्य की चोट मामूली थी। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कार के अंदर से घायलों को बाहर निकाला। सभी को इलाज के लिए सैदपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहां डाक्टरों ने घायल राजेश सिंह को मृत घोषित कर दिया। कार सवार अजय सिंह ने बताया कि ट्रक की तेज लाइट व कार की रफ्तार तेज होना हादसे का कारण बना। थानाध्यक्ष जितेंद बहादुर ने बताया कि अजय सिंह की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर पड़ताल की जा रही है। सूचना पर पहुंचे परिवार के लोगों के रोने-बिलखने से माहौल गमगीन रहा।