Today Breaking News

Ghazipur: ई-टिकट की कालाबाजारी में दो गिरफ्तार, भेजा जेल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर समेत पूर्वांचल के कई जिलों में ई-टिकट की कालाबाजारी और प्रतिबंधित कारोबार का आरपीएफ ने शुक्रवार को भंडाफोड़ किया। आरपीएफ ने छापामारी कर बहादुरगंज कस्बा की एक दुकान से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से ई-टिकट, लैपटाप मोबाइल समेत नगदी भी बरामद की। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।

गाजीपुर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट और अपराध आसूचना शाखा वाराणसी के संयुक्त टीम ने शुक्रवार को रेलवे ई-टिकट के अवैध दलालों की गिरफ्तारी की। आरपीएफ इंस्पेक्टर उदयराज ने बहादुरगंज कस्बा स्थित निज़ाम कम्युनिकेशन नामक दुकान पर छापा मार कार्रवाई की। आरपीएफ ने इज़हार अहमद पुत्र नियाज़ अहमद निवासी पठान टोली और भीम साहनी पुत्र सुदर्शन साहनी निवासी मल्लाह टोला को गिरफ्तार कर लिया गया। 


आरपीएफ निरीक्षक उदयराज के अनुसार दोनों आरोपियों को आईआरसीटीसी की फर्जी पर्सनल आईडी पर टिकट बनाकर बेचने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के लैपटॉप मोबाइल को चेक करने पर 47 अदद ई टिकट मिले, जिन सभी पर यात्रा शेष है। इसकी कुल कीमती 54095 रुपये हैं, वहीं 39 फर्जी आईडी मिली। रेलवे ई टिकट बनाने में प्रयुक्त 1 लैपटॉप तथा 01 प्रिंटर को जब्त किया गया। अभियुक्त की तलाशी में 2 मोबाइल तथा 71900/ रुपये बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरुद्ध रेसुब पोस्ट पर रेल अधिनियम की धारा के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों के द्वारा उक्त गिरोह में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी खुलासा किया गया है।

'