Today Breaking News

Ghazipur: छात्रा ने संभाला इंटर कालेज उत्तरौली प्रधानाचार्य का कार्यभार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मिशन शक्ति के कार्यक्रम के तहत इंटर कालेज उत्तरौली के प्रधानाचार्य अरुण कुमार पाण्डेय ने कक्षा 12वीं की होनहार छात्रा अन्जू यादव को एक दिन के लिए प्रधानाचार्य नियुक्त कर कार्यभार सौंपा। 

इसके बाद प्रधानाचार्या के तौर पर छात्रा ने कॉलेज में कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत की गईं व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान एक दिन के लिए न्यूक्त 'प्रधानाचार्या' ने छात्र-छात्राओं को कोविड-19 गाइडलाइन का पालने करने के लिए शपथ दिलाई। छात्राओं को आत्मरक्षा का गुर भी बताया। एक दिन के लिए प्रधानाचार्य बनीं विनीता ने कॉलेज परिसर का निरीक्षण किया। कॉलेज के शिक्षकों को दिशा-निर्देश दिए। 


अंजू यादव ने सभी अध्यापकों, छात्रों को कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए उससे सावधानी बरतने के लिए कहा और मास्क, दोगज की दूरी और सेनेटाइजर के प्रयोग पर बल दिया। प्रधानाचार्या बनी अंजू यादव ने छात्र-छात्राओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। साथ ही महिला हेल्प लाइन, चाइल्ड हेल्पलाइन, कंट्रोल रूम नंबर व किशोरावस्था में होने वाली समस्याओं के समाधान के प्रति छात्राओं को जागरूक किया। अंजू यादव ने प्रधानाचार्या की जिम्मेदारियों की बखूबी निभाया। उसने कहा कि यह सब उसके लिए किसी सपने से कम नहीं है। उसे बहुत अच्छा लगा है। उसका सपना शिक्षक बनना है। वह भविष्य में भी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी से निभाएगी।


'