Today Breaking News

Ghazipur: मालखाने में फाइलों पर गंदगी देख भड़के तहसीलदार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. तहसीलदार अमित शेखर तहसील के मालखाना कक्ष का मंगलवार को आकस्मिक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने फाइलों के ठीक से रख-रखाव ना होने पर नाराजगी जतायी। 

उन्होंने बताया कि आये दिन बाद कार्यों की फाइलें व दस्तावेज गुम ने की शिकायतें मिल रही थी। उन्हें खोजने के नाम पर जनता से आर्थिक शोषण किया जाता है। इन्हीं सब शिकायतों को लेकर माल खाने में रखे गए दस्तावेजों की जांच की गयी है। यहां धूल व गंदगी का अंबार पाया गया। कर्मचारियों पर वह भड़क उठे। साथ ही निर्देश दिया कि मालखाने में रखे गए। सभी दस्तावेज को सही ढंग से नंबरिंग कराकर फाइलिंग कराते हुए रखा जाए। किसी भी दस्तावेज व कागजात की जैसे ही जरूरत पड़े तुरंत उपलब्ध हो जाए। 


अगर कोई भी दस्तावेज व फाइल गायब मिला, तो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मालखाने में अनुचित व्यक्तियों के प्रवेश पर भी पाबंदी लगाई तथा कहा कि कोई भी बाहरी व्यक्ति मालखाना कक्ष में प्रवेश करते दिखाई दिये, संबंधित बाबू व कर्मचारी जिम्मेदार होंगे। इसके साथ ही रजिस्ट्रार कानूनगो राममिलन को निर्देश दिया कि काफी दिनों से माल कान में दर्द आदेश को तत्काल कंप्यूटर खतौनी में दर्ज होना चाहिए। अधिकारियों को किसी भी प्रकार की शिकायत मालिकान व खतौनी आदि के कार्यों में ना उठानी पड़े। आए दिन इस संबंध में प्रतिदिन शिकायतें आती रहती हैं। इसके साथ ही खतौनी में गलत नाम फीडिंग व अन्य गलतियों को तत्काल गंभीरता से लेते हुए कड़े निर्देश देकर संबंधित कर्मचारियों को फटकार लगाई। इस दौरान विनोद यादव, मुस्तफा, चंदन, जग्गू यादव आदि मौजूद रहेद।


'