फेफना जंक्शन पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बची
गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. वाराणसी-बलिया रेलखंड के फेफना जंक्शन पर बुधवार को डाउन स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। इस घटना से यात्रियों में हड़कम्प मच गया। ट्रेन का इंजन असंतुलित होने पर चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।
फेफना स्टेशन पर हाल ही में बिछाई गई नई रेल लाइन से स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को पास कराया जा रहा था। इसी दौरान स्टेशन से पहले ही अचानक ट्रेन का इंजन असंतुलित होने लगा। यह अहसास होने पर चालक ने तुरंत ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक दिया। मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई। पूर्वाेत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि नई दिल्ली से जयनगर जा रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को नई रेल लाइन से पास कराया जा रहा था। लाइन की गिट्टी धंसने के कारण इंजन के आगे लगा कैटल गार्ड पटरी से टकराने लगा। इसके कारण इंजन असंतुलित होने लगा। ट्रेन की गति अत्यंत धीमी होने के कारण चालक ने तुरंत ट्रेन को रोक दिया।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर रेल लाइन दोहरीकरण के कार्य में लगी इंजीनियरों की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने इंजन का कैटल गार्ड खोलकर काशन से ट्रेन को अत्यंत धीमी गति से गंतव्य के लिए रवाना किया। इससे यात्रियों ने राहत की सांस ली। इस घटना के कारण लगभग एक घंटे विलंब से ट्रेन रवाना हुई। घटना की सूचना मिलने पर मंडल रेल प्रबंधक वी.के.पंजियार भी सड़क मार्ग से मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान यह अफवाह भी उड़ गई कि दोहरीकरण के लिए बिछाई जा रही नई रेल लाइन से पास कराए जाते समय स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पलटने से बची।
हालांकि रेलवे के अधिकारियों ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानी को दोहरीकरण के लिए बिछाई जा रही नई रेल लाइन से नहीं ले जाया जा रहा था बल्कि फेफना स्टेशन के करीब कुछ दिनों पूर्व बिछाई गई लाइन से पास कराए जाने के कारण यह घटना हुई। इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी। बलिया स्टेशन से भागकर कई अधिकारी फेफना पहुंच गए थे।