Ghazipur: ट्रैक्टर से कुचल कर छात्र की मौत, एसओ की जीप पर पथराव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मरदह थाना के सिंगेरा गांव में गुरुवार की रात मिट्टी ले जा रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से छात्र की मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद घटनास्थ्ल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया तो लोग आक्रोशित हो गए। पुलिस के खिलाफ नाराजगी जताते हुए जुटे लोगों ने जमकर हंगामा काटा और चक्का जाम कर दिया। जानकारी पर पहुंची एसओ की गाड़ी पर पथराव कर दिया, साथ ही सिपाहियों से धक्कामुक्की भी की। लंबी कवायद के बाद कई थानों से पुलिस को मौके पर बुला लिया गया, देर रात तक मरदह थाने पर लोगों की भीड़ जुटी थी।
गाजीपुर में मरदह थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाले सिक्सलेन पर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। सिंगेरा निवासी छात्र कृष्णा राजभर (16 वर्ष) पुत्र गनपत राजभर गुरुवार शाम कस्बे से गांव की ओर लौट रहा था। इसी दौरान सड़क पर मिट्टी लेकर जा रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया और उसके पहिए के नीचे आकर कृष्णा की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक तेजी से ट्रैक्टर लेकर निर्माणाधीन साइट की ओर चला गया और फिर फरार हो गया। घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे साथ ही पुलिस भी आ गई। मरदह पुलिस ने छात्र के शव को टैंपों में रखवाया और मरदह थाने में भेज दिया, वहीं मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली को भी मरदह थाने पर लाया गया। शव को मरदह थाने पर ले जाने का विरोध करते हुए आक्रोशित सैकड़ो ग्रामीण सिंगेरा चट्टी पर पहुंचकर जाम लगा दिया। उन्हें हटवाने पहुंचे मरदह थानाध्यक्ष बलवान सिंह को विरोध का समाना करना पड़ा और उसकी गाड़ी पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। पथराव में जीप का शीशा टूट गया और सरकारी गाड़ी पर कई डेंट आ गए। उग्र ग्रामीणों ने सिपाहियों के साथ हाथापाई करते हुए धक्कामुक्की भी की और चट्टी पर हंगामा मचाते रहे। बवाल की सूचना पर कासिमाबाद ,नोनहरा, बिरनो कई थानों की पुलिस फोर्स सिंगेरा चट्टी पर पहुंच गयी। सूचना पर मौके पर सीओ कासिमाबाद महिपाल पाठक के समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए।
परिजनों के अनुसार दुर्घटना में जान गवांने वाले कृष्णा राजभर इंटरमीडिएट का छात्र था, वह कुल छः भाई बहन थे। कृष्णा राजभर चार भाइयों में सबसे छोटा था। दुर्घटना के बाद मरदह थाने पहुंची महिलाएं शव से बिलखकर रोने लगी और परिजनों में कोहराम मच गया। गांव से जुटे लोगों को सीओ ने समझाकर शांत किया और शव की विधिक कार्रवाई के बाद ससम्मान सुपुर्दगी की बात कहते हुए दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।