बीएचयू में गर्लफ्रेंड को लेकर बवाल, दो हॉस्टल के छात्रों में मारपीट के बाद पथराव, पुलिस फोर्स तैनात
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. महामना की बगिया बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में गुरुवार को जमकर बवाल हुआ। यूनिवर्सिटी के दो छात्रावास के छात्र मामूली विवाद पर भिड़ गए। सुबह हुई मारपीट दोपहर होने के साथ ही पथराव और बवाल में तब्दील हो गई। हॉस्टल में छात्रों के बवाल की सूचना के बाद प्रोक्टोरियल बोर्ड के अधिकारियों के साथ ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। हाल में ही कृषि कानून को लेकर दो छात्र गुटों में मारपीट के बाद कैंपस में तनाव था और अब फिर दो हॉस्टल के छात्र आमने-सामने हैं।
जानकारी के मुताबिक, गर्लफ्रेंड के विवाद को लेकर यूनिवर्सिटी के आचार्य नरेंद्र देव और मुना देवी छात्रवास के कुछ छात्रों में सुबह बहस के बाद झड़प और मारपीट हुई थी। उसके बाद दोनों गुट अपने-अपने हॉस्टल में चले गए। दोपहर होने के साथ ही विवाद बढ़ा तो मुना देवी हॉस्टल के छात्रों ने नरेंद्र देव हॉस्टल के छात्रों पर पथराव शुरू कर दिया। देखते ही देखते फिर दोनों छात्रावास के छात्र इकट्ठा हो गए और दोनों ओर से पत्थरबाजी भी हुई। हालांकि इस पथराव में अभी किसी छात्र के घायल होने की जानकारी नहीं है। छात्रावास में पथराव के बाद छात्र सड़क पर भी इकट्ठा होने लगे।
कैंपस में फोर्स तैनात
दूसरी तरफ, बवाल की जानकारी के बाद यूनिवर्सिटी के प्रोक्टोरियल बोर्ड के अधिकारी जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए। बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर आनंद चौधरी ने बताया कि छात्रों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल हालात नियंत्रण में है।