Today Breaking News

सपा अलग न होती तो तीन राज्यों में होती सरकार - शिवपाल यादव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, आगरा. प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि अगर विघटन नहीं होता तो आज एक नहीं तीन राज्यों में सपा की सरकार होती। हम भाजपा और योगी की बी टीम नहीं हैं, जो लोग आरोप लगा रहे हैं वह ऐसे खुद होंगे। 

पूर्व मंत्री गुरुवार को ब्रज प्रेस क्लब पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि सरकार ने शुरू से ही आम आदमी को नुकसान पहुंचाने वाले काम किए। सरकार ने लाकडाउन तब किया, जब हजारों मरीज संक्रमित हो गए थे। उन्होंने कहा कि प्रसपा किसान आंदोलन का समर्थन करती है। कहा, हम चाहते हैं, विपक्षी दल एकजुट होकर चुनाव लड़ें। उन्होंने कहा कि विघटन न होता और हम साथ होते तो यूपी सहित तीन राज्यों में सपा की सरकार होती। शिवपाल यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश और हर विधानसभा में हमारा संगठन खड़ा हो चुका है। हम छोटे-छोटे दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। हम सपा से भी कहते हैं कि यदि वह मिलकर चुनाव लड़ना चाहें तो हमारे साथ गठबंधन कर लें, लेकिन हम प्रसपा का सपा में विलय नहीं करेंगे।


'