Today Breaking News

चलेंगी सात जोड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने लिया निर्णय

गाजीपुर न्यूज़ टीम, चंदौली. यात्रियों की सुविधा के लिए पटना, राजेंद्र नगर टर्मिनल, दानापुर व जयनगर से अलग अलग स्टेशनों के लिए चलाई जाने वाली सात जोड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अब अगली सूचना तक जारी रहेगा। सभी ट्रेनों को 31 जनवरी तक ही चलाया जाना था। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को कोविड-19 नियम का पालन करना होगा।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 02567/02568 सहरसा-पटना-सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस के समयसारिणी, कोचों के संयोजन और परिचालन के दिन के अनुसार चलेगी। अप व डाउन में प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगडिय़ा, बेगुसराय, मोकामा, बख्तियारपुर स्टेशनों पर रूकेगी। 03243/44 पटना-भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस पुनपुन, पोठही, नदवां, तरेगना, नदौल, जहानाबाद, टेहटा, मकदूमपुर गया, बेला, गया, काष्ठा, परैया, गुरारू, इस्मालपुर, रफीगंज, जाखिम, फेसर, अनुग्रह नारायण रोड, सोननगर, डेहरी आन सोन, सासाराम, कुदरा स्टेशनों पर रूकेगी।


03226/25 राजेंद्र नगर-जयनगर-राजेंद्र नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस रविवार को छोड़कर सभी दिन चलेगी। ट्रेन का ठहराव पटना साहिब, फतुहा बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, बरौनी, बछवारा, दलसिंहसराय, समस्तीपुर, महेरियासराय, दरभंगा, सकरी, मधुबनी, राजनगर स्टेशनों पर होगा। 03228/27 राजेंद्र नगर-सहरसा-राजेंद्र नगर इंटरसिटी केवल रविवार को नहीं चलेगी। ट्रेन पटना साहब, फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, बरौनी, बेगुसराय, साहिबपुर कमाल, खगडिय़ा, मानसी, बदलाघाट, धमाराघाट, कोपरिया, सिमरी बख्तियारपुर, सोनबरसा कचहरी स्टेशनों पर रूकेगी। 03235/36 दानापुर-साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी स्पेशल रविवार को नहीं चलेगी। 05283/84 जयनगर-मनिहारी-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन वाया मुरलीगंज, सहरसा, मानसी, समस्तीपुर, दरभंगा तक चलेगी। 03241/42 राजेंद्र नगर टर्मिनल-बांका-राजेंद्र नगर टर्मिनल इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन जमालपुर, किउल होकर चलेगी। 


'