Ghazipur: फिर से गुलजार होंगे स्कूल, शुरू हुई तैयारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोरोनोकाल में काफी दिनों से बंद चल रहे स्कूल फिर से गुलजार होंगे। कक्षा छह से आठ तक 10 फरवरी व कक्षा एक से पांच तक का पठन-पाठन एक मार्च से शुरू करने का आदेश जारी होते ही स्कूलों में साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन का कार्य शुक्रवार से ही शुरू हो गया।
कोरोनो वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के उपायों के हिस्से के रूप में पिछले साल मार्च में सभी शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए थे। उच्च कक्षाओं की बात करें तो इनके लिए स्कूलों को अक्टूबर 2020 में फिर से खोल दिया गया था। बाकी कक्षाओं के लिए सरकार ने आनलाइन कक्षाएं आयोजित करने की सिफारिश की थी। पिछले कुछ हफ्तों में कोरोना वायरस के मामलों में काफी कमी आई है। टीकाकरण अभियान के पहले चरण के तहत फ्रंटलाइन और स्वास्थ्य सेवा श्रमिकों को कोराना की वैक्सीन लगाई जा रही है। वैक्सीन के आने के बाद से ही देश को राहत मिली है और सुधरती हुई स्थिति को देखते हुए कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने या तो स्कूलों को फिर से खोल दिया या स्कूलों को खोलने की तैयारियों पर जोर दिया जा रहा है।
शाहफैज स्कूल के निदेशक नदीम अदहमी ने बताया कि स्कूल खोलने का शासन के निर्णय का स्वागत है। कक्षा संचालन के दौरान कोरोना गाइड लाइन का पालन किया जाएगा। सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। डालिम्स सनबीम स्कूल की डायरेक्टर एकता राय ने कहा कि सरकार का यह सराहनीय निर्णय है। काफी दिन से स्कूल बंद होने से बच्चों की पढ़ाई बाधित थी। स्कूल में साफ-सफाई के साथ सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू करा दिया गया है।
रामदूत इंटरनेशनल स्कूल मिश्रवलियां रौजा के प्रबंधक सुरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि हमारे यहां सभी कक्षों की सफाई शुरू हो गई है। सैनिटाइजेशन मशीन मंगाई गई है। सभी बच्चों को मानक दूरी पर बैठाने की व्यवस्था हो रही है। ब्लासम एकेडमिक स्कूल जीवपुर मतसा के प्रबंधक केएन राय ने बताया कि सरकार ने स्कूल खोलने का अच्छा निर्णय लिया है। हमारे यहां पहले ही सारी व्यवस्थाएं हो चुकी हैं। आटोमेटिक सैनिटाइजेशन मशीन लगाई गई है। सभी कक्षाओं व बसों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है। मार्निंग वेल्स पब्लिक स्कूल की प्रबंधक माया ने बताया कि काफी दिन से स्कूल बंद होने से बच्चों की पढाई बर्बाद हो रही थी। शासन के आदेश के बाद अब वह फिर से स्कूल आ सकेंगे। इसकी जानकारी होते ही स्कूल में सफाई व सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू करा दिया गया है। कोरोना गाइड लाइन का पूरी तरह पालन किया जाएगा। सेंट जांस स्कूल के प्रधानाचार्य फादर गुरु संथ राज ने बताया कि हमारे यहां आटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन लगा दी गई है और थर्मल स्कैनर भी मंगाया गया है।
कक्षा छह से आठ तक 10 फरवरी से और कक्षा एक से पांच तक की कक्षाएं एक मार्च से शुरू करने के शासनादेश की प्रतिलिपि मिली है। इसको लेकर तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। स्कूलों से कोरोना गाइड लाइन का पालन कराया जाएगा।- श्रवण कुमार, बीएसए।