Ghazipur: सीएम योगी की अगवानी में चमकाया जा रहा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, हेलीपैड से लेकर निरीक्षण स्थल तक धुलाई
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगवानी में कहीं से कोई कमी ना रह जाए इसके लिए अधिकारियों के निरीक्षण का सिलसिला लगातार जारी है। हेलीपैड से लेकर निरीक्षण व जनसंवाद स्थल तक सड़क की धुलाई कर उसे चमकाया जा रहा है। दर्जनों कर्मी दिन रात साफ-सफाई कार्यक्रम में लगे हुए हैं। शनिवार को एमएलसी विशाल सिंह भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। वह तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही वहां उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक सुझाव दिए।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का अभी तक कोई प्रोटोकाल नहीं आया है, लेकिन जिस तरीके जिला प्रशासन द्वारा उनके अगवानी की तैयारी की जा रही है, उससे यह साफ है कि मुख्यमंत्री जरूर आएंगे। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर ही धरवारकला में हेलीपैड बनाया गया है। यहां से करीब एक किमी दूर बूढऩपुर में एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करेंगे। यहीं स्थानीय लोगों से जनसंवाद भी करेंगे। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर टेंट लगाकर कुर्सियां लगाई जा रही हैं। सीएम योगी के बैठने के लिए एक छोटा मंच भी बनाया जा रहा है।
यहां से व स्थानीय लोगों से जनसंवाद करेंगे। एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने हेलीपैड, निरीक्षण व जनसंवाद स्थल का जायजा लिया। तैयारियों में लगे अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक सुझाव के साथ चाक-चौबंद व्यवस्था करने का निर्देश दिया। अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देशित किया कि तैयारियों में कहीं से कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। एसडीएम भारत भार्गव, तहसीलदार डा. विराग पांडेय आदि रहे।
कल 9:10 पर लैंड करेगा सीएम का हेलीकाप्टर
मुख्यमंत्री का आठ फरवरी को कासिमाबाद में होगा। इस संबंध में प्रोटोकाल भी आ गया है। इसके अनुसार आठ फरवरी को सुबह 9:10 बजे उनका उडऩखटौला धरवारकला में बने हेलीपैड पर लैंड करेगा। 9:15 बजे से वह कार द्वारा एक्सपेेस-वे का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। निर्माण कार्याें की समीक्षा तथा जन प्रतिनिधियों व जनता से संवाद करेंगे। 9:45 बजे जन संवाद के पश्चात 9:50 बजे हेलीकाप्टर के द्वारा प्रस्थान करेंगे। जिले में उनका कुल 40 मिनट का कार्यक्रम होगा।