Ghazipur: ओवरलोड ट्रक से वसूला गया एक लाख रुपये का जुर्माना
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सेवराई तहसील क्षेत्र के ताड़ीघाट-बारा मार्ग पर रविवार को भदौरा पेट्रोल पंप से आगे ओवरलोड बालू लदे ट्रकों की जांच की गई, जहां कई ट्रक बिना परमिट के पाए गए। इसपर स्थानीय पुलिस व पीटीओ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की और एक लाख रुपये का जुर्माना वसूला। ट्रकों को कब्जे में लेकर सेवराई थाने में खड़ा करा दिया गया है। सूचना पर पहुंचे खनन विभाग के अधिकारी ने भी पकड़े गए ट्रकों से जुर्माना वसूला।
ताड़ीघाट-बारा मार्ग पर रविवार की दोपहर लगभग एक बजे बिहार की तरफ से ओवरलोड बालू लदे ट्रक आ रहे थे। जब रुकवाकर परमिट की जांच की गयी, तो यह ट्रक बिना परमिट के निकले। इसपर आरटीओ विभाग के पीटीओ मनोज कुमार भारद्वाज व पुलिस चौकी इंचार्ज सेवराई राजेश बहादुर सिंह ने फौरी तार पर कार्रवाई करते हुए ट्रकों पर लदे बालू की जांच की। इसपर बालू क्षमता से अधिक लदा पाया गया। ट्रकों का रोड परमिट भी नहीं था। परिवहन विभाग के पीटीओ मनोज कुमार भारद्वाज ने 60 हजार रुपये का जुर्माना काटा व सूचना पर मौके पर पहुंचे खनन विभाग के अधिकारी पीएन यादव ने भी 40 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। ट्रकों को कब्जे में लेकर पुलिस चौकी सेवराई के हवाले कर दिया गया। क्षेत्र में ओवरलोड बालू ट्रकों का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस अधिकारी की सख्ती के बावजूद इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। इसके चलते क्षेत्र की प्रमुख सड़कें व पुल तक क्षतिग्रस्त होती जा रही हैं। बारा कर्मनाशा पुल के रास्ते प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में अवैध ओवरलोड बालू ट्रकों का आवागमन होता रहता है। धड़ल्ले से बिहार के रास्ते बारा-कर्मनाशा पुल से यूपी में प्रवेश करते रहते हैं।