Today Breaking News

Ghazipur: सपा का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को डढ़वल गांव पहुंचा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर विद्यार्थी के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को डढ़वल गांव पहुंचा। सपाइयों ने विगत दिनों जानलेवा हमले की शिकार हुई पीड़िता के परिजनों से घटनाक्रम की जानकारी ली। ऐसे मामलों के लिए भाजपा सरकार को दोषी करार देते दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने, परिवार की सुरक्षा, पीड़िता की शादी हेतु आर्थिक मदद और नौकरी दिलाने की मांग की।

सपा राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर राजभर विद्यार्थी ने कहा कि पिछड़ों और दलितों के खिलाफ घटनाएं बढ़ी है। प्रतिरोध करने पर उनकी हत्या तक की जा रही है, ताकि दूसरे लोग विरोध करने की हिम्मत न कर सके। कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली इस सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। जंगीपुर के विधायक वीरेन्द्र यादव ने परिजनों को ढांढस बढाते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार पूरी पार्टी आपके साथ है। उन्होंने दावा किया कि यदि सपा की सरकार रहती तो पीड़िता को नौकरी की गांरटी अवश्य ही देती। घटना की निंदा करते हुए जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने कहा कि इस घटना में पुलिस की लापरवाही सामने आई है। पन्द्रह दिन का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी कि यदि शीघ्र न्याय न मिला तो सपा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। इस दौरान बलिया की सपा नेत्री सुशीला राजभर, पूर्व एमएलसी विजय यादव, रामदुलारे राजभर, राजेश कुशवाहा, कमलेश यादव, डा. विजय बहादुर यादव, कमलेश यादव भानू, चंदन यादव, कन्हैया यादव, डा. नेसार अंसारी, अतीक अहमद राइनी आदि मौजूद रहे।


'