Today Breaking News

Ghazipur: नगर ओडीएफ घोषित, लेकिन शौच खुले में

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नगरपालिका क्षेत्र के कपूरपुर स्थित सामुदायिक शौचालय का टैंक सही तरीके से नहीं बनने के कारण वहां के लोग खुले में शौच जाने को मजबूर हैं, जबकि नगर को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है। शौचालय के टैंक का पाइप सही तरीके से नहीं लगा होने के कारण मलबा पाइप के सहारे बाहर गिर रहा है और पानी की निकासी नहीं हो पा रही है।

कपूरपुर स्थित मलीन बस्ती में करीब 11 लाख 35 हजार रुपये की लागत से शौचालय का निर्माण हुआ। इसका उद्घाटन चेयरमैन सरिता अग्रवाल ने एक जनवरी वर्ष 2019 में किया। आठ माह तक तो इसका इस्तेमाल किया गया, लेकिन निकासी सही नहीं होने के कारण उसका पानी मैदान में जमा होने लगा। ऐसे में आसपास के लोगों ने विरोध किया तो उसे बंद कर दिया गया।


दरअसल, उस शौचालय के लिए नए टैंक का निर्माण न करके पहले से बने पुराने टैंक में ही जोड़ दिया गया था, जिसमें से पानी निकासी नहीं हो पा रही थी। स्थानीय सभासद ने इसकी जानकारी निवर्तमान ईओ और चेयरमैन को दी और उसे दोबारा चालू कराने का आग्रह किया, लेकिन उसकी मरम्मत नहीं हो सकी। वहीं नगरपालिका फिर से इसके टैंक को बनाने की लीपापोती कर रहा है, जबकि इसका टैंक पुराने बजट में ही बन जाना चाहिए था। मौके पर जाकर मैंने उसे देखा है। मेरे आने से पहले उसके बनवाने की लापरवाही की गई है। पानी निकासी नहीं होने के कारण उसमें समस्या हो रही है। उसका प्रस्ताव बनाया जा रहा है, शीघ्र ही उसकी मरम्मत कर बनवा दिया जाएगा।- लालचंद्र सरोज, अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका सदर।


'