Ghazipur: शटडाउन के बाद भी दौड़ी बिजली, लाइनमैन की मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के परसा गांव के ताल में एचटी लाइन की चपेट में आने से गुरुवार को संविदा लाइनमैन अमरनाथ खरवार (50) की मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को परसा गांव के सामने सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। अधिकारियों के समझाने व परिजनों को आर्थिक सहायता मुहैया कराए जाने पर करीब चार घंटे बाद जाम समाप्त हुआ।
गांव के ताल से गुजर रहे एचटी लाइन में खराबी को दुरुस्त करने के लिए अमरनाथ ने शट डाउन लिया। इसके बाद वह मरम्मत के लिए खंभे पर चढ़ा। इस दौरान तार में प्रवाहित करंट से वह झुलसकर जमीन पर आ गिरा। जब तक लोग मौके पर पहुंचकर इलाज के लिए चिकित्सालय ले जाते उसने दम तोड़ दिया। हालांकि महकमा यह कहकर पल्ला झाड़ रहा है कि शट डाउन था, लेकिन दूसरे फीडर का तार लाइन ठीक करने वाले तार पर गिरने की वजह से हादसा हुआ है। बहरहाल, अमरनाथ के मौत की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित लोगों ने शव को गांव की चट्टी के पास रखकर सड़क को जाम कर दिया। आरोप लगाया कि यह लापरवाही नहीं हत्या है। दोषी के खिलाफ कार्रवाई व परिवार को आर्थिक सहायता दिलाया जाए। जाम की जानकारी होते ही तहसीलदार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। काफी समझाने-बुझाने के बाद जाम नहीं हटा। ऐसे में मौके पर अधिशासी अभियंता आदित्य पांडेय, एसडीओ शत्रुघ्न यादव के साथ जामस्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को एक लाख रुपये का चेक प्रदान कर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार और आर्थिक सहायता राशि दिलाने का आश्वासन देकर जाम को समाप्त कराए।
अमरनाथ करीब तीन दशक से लाइनमैन के तौर पर काम करते थे। वह लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे। उनकी मौत से पत्नी शांति देवी, पुत्र विशाल खरवार, पुत्री किरन और प्रीती का रो रोकर बुरा हाल था।
खराबी दूर करने के लिए अमरनाथ के कहने पर राजापुर फीडर के लाइन का शट डाउन दिया गया था। इसी दौरान उपकेंद्र के आगे एक शीतगृह के पास राजापुर फीडर का एचटी लाइन का तार टूटकर शीतगृह के सुरक्षित एचटी लाइन के तार पर गिर गया। इसके चलते राजापुर की ओर जाने वाले लाइन में करंट प्रवाहित होने से हादसा हो गया।-रजनीश यादव, एसएसओ।