Today Breaking News

Ghazipur: अस्पताल के धराशायी हिस्से का फिर से शुरू हुआ निर्माण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के सामने बन रहे मेडिकल कालेज के अस्पताल के धराशायी हुए हिस्से का निर्माण गुरुवार को फिर से शुरू कर दिया गया। उधर बुधवार की रात में ही मलबा हटाने का काम आनन-फानन आरंभ हो गया था। वहीं संबंधित विभाग ने इसकी रिपोर्ट बनाकर शासन को भेज दी है। घटनास्थल वाले मार्ग को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया।

आरटीआइ मैदान में बन रहे मेडिकल कालेज के लिए सीएमओ कार्यालय के सामने स्थित मलेरिया विभाग के भवन को तोड़कर नया तीन सौ बेड का अस्पताल बनाया जा रहा है। सौ करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस नौ मंजिल के भवन में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। मई-जून तक मेडिकल कालेज में एमबीबीएस का पहला बैच शुरू करना है। इसे लेकर मई तक इस अस्पताल को पूरा करने का दबाव निर्माण इकाई पर है। अभी पिछले ही दिनों निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने इसे समय से पूरा करने का निर्देश दिया था। इसे लेकर इधर तेजी से काम चल रहा है। बुधवार को पोर्च की ढलाई हुई। जैसे ही मजदूर हटे, कुछ ही देर बाद वह धराशायी हो गया। संयोग था कि वहां कोई व्यक्ति नहीं था। हादसे के बाद रात को ही आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।


अस्पताल के धराशायी हिस्से का निर्माण फिर से शुरू कर दिया गया है। साथ ही उस रास्ते को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। जब तक काम पूरा नहीं होता, वह बंद ही रहेगा।- पीएन सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर, राजकीय निर्माण निगम आजमगढ़।

'