Today Breaking News

Ghazipur: सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए 544 मामले, 33 का निस्तारण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जनपद के सभी तहसील मुख्यालयों पर मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान सभी तहसीलों में कुल 544 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें मौके पर 33 आवेदन पत्रों का निस्तारण किया गया। तहसील सेवराई में मुख्य समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें 64 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से मौके पर दो का निस्तारण किया गया। यहां पर जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता ने लोगों की शिकायतें सुनीं।

तहसील कासिमाबाद में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 48 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 11 का मौके पर निस्तारण किया। सैदपुर तहसील में उपजिलाधिकारी अध्यक्षता में 120 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से पांच का मौके पर निस्तारण किया गया। जखानियां तहसील में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 80 आवेदन मिले जिसमें मौके एक का निस्तारण किया गया। तहसील सदर में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 102 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से आठ का मौके पर निस्तारण किया गया।


तहसील जमानियां में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 27 आवेदन आए जिसमें मौके पर एक का निस्तारण किया गया एवं तहसील मुहम्मदाबाद में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 103 आवेदन प्राप्त जिसमें पांच का मौके पर निस्तारण किया गया। इसमें प्रोबेशन, बेसिक शिक्षा, डूडा, पुलिस प्रकरण, सप्लाई, अवैध कब्जा, खड़ंजा, जमीनी विवाद, चकबंदी, विद्युत, कृषि, समाज कल्याण आदि से संबंधित शिकायत पत्रों पर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि तत्काल मौके पर जाकर निस्तारण किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिकायत क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत में रखते हुए मास्क व दो मीटर की दूरी अवश्य बनाए रखें।

'