Ghazipur: बस के धक्के से टूटा फाटक का बूम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. एनएच-24 पर स्थित रेल फाटक के डाउन लाइन का बूम बुधवार की सुबह 8:35 बजे बस की टक्कर से टूट कर लटक गया। इस कारण अप रूट में जा रही आनंद विहार नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस दस मिनट तक आउटर सिग्नल पर खड़ी हो गयी। गेटमैन ने स्लाइडर फाटक लगाकर ट्रेन को पास कराया।
वहीं क्रासिंग के दोनों तरफ वाहनों का आवागमन भी बंद रहा। सूचना पर सिग्नल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और फिर टूटे रेल क्रासिंग के बूम को दुरुस्त किया। तब तक आरपीएफ भी मौके पर पहुंच गयी थी, जहां क्रासिंग पर सुरक्षार्थ डटे रहे। अप लाइन में आनंद विहार नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के गुजरने को लेकर स्टेशन की सूचना पर गेटमैन क्रासिंग के गेट को बंद कर रहा था। तभी सैयदराज की ओर जा रही एक बस आ गयी और हॉर्न बजाते हुए गिर रहे क्रासिंग बूम के एक ओर अंदर पहुंते हुए दूसरे तरफ के बूम को धक्का मारते हुए निकल गयी।
इसके चलते बूम बीच से टूटकर लटक गया। गेटमैन ने तत्काल इसकी जानकारी स्टेशन को दी। इसी बीच नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन भी वहां पहुंच गयी थी। तभी सूचना देकर किसी तरह ट्रेन को वहां रुकवाया गया। फिर गेट मैन ने स्लाइडर फाटक लगाकर ट्रेन को किसी तरह पास कराया। इसकी सूचना पर बूम को ठीक करने के लिए भी रेल कर्मी फाटक के पास पहुंच गये थे। फिर टूटे बूम को दुरस्त किया गया। इस बीच फाटक के दोनों तरफ वाहनों की कतार भी लग गयी थी।